UPSC CSE Main schedule 2019 जारी, 20 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा
UPSC CSE Main schedule 2019 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सेवा परीक्षा मुख्य का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक रिजल्ट 2019 (UPSC CSE Preliminary result 2019) में सफल हुए हैं, वे 20 सितंबर से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा (UPSC CSE Mains 2019 examination) में शामिल होने के लिए पात्र हैं। प्रारंभिक परीक्षा 2 जून को हुई थी। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 275 अंकों का होगा। इसमें कोई न्यूनतम अंक नहीं होंगे। लिखित परीक्षा में निर्धारित विषयों में पारंपरिक निबंध प्रकार के 9 पेपर शामिल होंगे, जिसमें से दो पेपर क्वालिफाईंग नेचर के होंगे।
UPSC CSE Main exam schedule 2019 : परीक्षा कार्यक्रम
यूपीएससी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, UPSC CSE exams 20 से शुरू होकर 29 सितंबर तक चलेंगे। UPSC CSE Main दो सत्रों – पूर्वाह्न (forenoon) और दोपहर में आयोजित होगी। forenoon सत्र सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलेगा और दोपहर का सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। परीक्षा के पहले दिन, 20 सितंबर को दोपहर की शिफ्ट में कोई परीक्षा नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें। 28 सितंबर को भारतीय भाषाओं की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में होगी, जबकि इंग्लिश परीक्षा दोपहर सत्र में आयोजित होगी। अंतिम दिन, 29 सितंबर को वैकल्पिक पेपर होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जयपुर के कनिष्क कटारिया ने अपने पहले ही प्रयास में UPSC CSE exams को टॉप किया था।
Source: Education