fbpx

Pak राष्ट्रपति को ट्विटर ने कश्मीर मामले में भेजा नोटिस तो मंत्री ने कहा- मोदी सरकार की चाल

इस्लामाबाद। कश्मीर मामले में भ्रामक और फर्जी खबरें फैलाने के मामले में सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने पाकिस्तान के करीब 200 अकाउंट को सस्पेंड किया था। अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भी इसी संबंध में नोटिस भेजा है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के माध्यम से इस बारे में जानकारी मिल रही है।

अल्वी की पोस्ट पर मिली थी शिकायत

रिपोर्ट में कहा गया कि, ‘ट्विटर ने कहा है कि फिलहाल उसे अल्वी की पोस्ट में किसी नियम का उल्लंघन नहीं मिला है, इसलिए अभी वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।’ पाकिस्तानी मीडिया ने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट में कहा है कि कश्मीर मामले में कई पाकिस्तानी पत्रकारों के बाद अब राजनेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद करवाने की ‘साजिश’ रची जा रही है। इसके तहत ट्विटर प्रबंधन ने राष्ट्रपति अलवी व कुछ अन्य नेताओं को नोटिस भेजा है।

मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी का आरोप

पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने ट्विटर की ओर से मेल किए गए नोटिस का स्क्रीनशाट सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, ‘ट्विटर प्रबंधन खराब मोदी सरकार का प्रवक्ता बनने में बहुत आगे निकल गया। उन्होंने हमारे राष्ट्रपति को नोटिस भेजा है! बेहद अरुचिकर और पूरी तरह से हास्यास्पद।’

वीडियो के खिलाफ मिली थी रिपोर्ट

मजारी ने साझा किए गए मेल में ट्विटर की तरफ से लिखा गया है कि अल्वी द्वारा 24 अगस्त को कश्मीर की स्थिति पर साझा किए गए एक वीडियो के खिलाफ रिपोर्ट मिली है। इस मेल में ट्विटर प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि ‘ट्विटर ने इसकी जांच की है और अपने किसी नियम या किसी कानून का उल्लंघन नहीं पाया है, जिस वजह से इस बार हम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।’ आपको बता दें कि बीते हफ्ते कश्मीर के बारे में भ्रामक खबरें फैलाने के आरोप में ट्विटर करीब दो सौ पाकिस्तानी अकाउंट को निलंबित कर चुका है। इस दौरान भी पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी।


Source: World

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *