fbpx

कश्मीर पर हार से बौखलाया पाकिस्तान, भारत के लिए बंद करेगा एयरस्पेस

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर मामले पर दुनिया से करारी मात खाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। अब इमरान खान ने भारत के खिलाफ एक और कदम उठाने का फैसला किया है।

पाकिस्तान भारतीय उड़ानों के लिए पूरी तरह से अपना एयरस्पेस बंद करने पर विचार कर रहा है। इस संबंध में पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे हैं।

आर्टिकल 370: पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, भारतीय उड़ानों के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस

इतना ही नहीं, अफगानिस्तान और भारत के बीच होने वाले व्यापार के लिए भी पाकिस्तानी रास्तों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने की बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में ये सुझाव दिए गए। चौधरी ने कहा कि इन फैसलों को लागू करने के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचार किया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले 8 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में पाकिस्तान ने कई बड़े फैसले लिए थे, जिसमें भारतीय उड़ानों के लिए एयरस्पेस बंद करना भी शामिल था। पाकिस्तान ने आंशिक रूप से अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था। भारत और पाकिस्तान के बीच 11 मार्गों में से तीन को बंद कर दिया गया था।



पीएम मोदी ने पाकिस्तान को मारा करारा तमाचा

फवाद चौधरी ने कहा कि कश्मीर मामले पर जो भी कुछ मोदी ने शुरू किया है उसे खत्म हम करेंगे। एयरस्पेस बंद करने की बात करने वाले पाकिस्तान के मुंह पर पीएम मोदी ने करारा तमाचा मारा है।

पीएम मोदी जब तीन देशों की यात्रा के पहले पड़ाव पर फ्रांस के लिए हवाई यात्रा शुरू की तो पाकिस्तानी एयरस्पेस का ही इस्तेमाल किया, साथ ही जब G7 समिट से भाग लेकर वापस स्वदेश लौटे तो भी पाकिस्तानी एयरस्पेस का ही इस्तेमाल किया और परमाणु हमले की गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान हाथ पर हाथ धरे देखता ही रह गया।

विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद दहशत में पाकिस्तान, 4 मार्च तक एयरस्पेस बंद

बता दें कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद घबराए पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। हालांकि इसके लिए पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। भारत के मुकाबले पाकिस्तान को करीब 200 करोड़ रुपए से अधिक का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था।

आर्थिक नुकसान बढ़ता देख पाकिस्तान ने अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और 140 दिन बाद भारतीय उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस खोल दिया। हालांकि अब एक बार फिर से कश्मीर मामले पर बढ़ते विवाद के बीच पाकिस्तान अपना एयरस्पेस बंद करने पर विचार कर रहा है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.


Source: World

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *