UP Board : यूपी में अब एडेड इंटर कॉलेजों का बनेगा वेब पोर्टल, स्कूल फीस समेत छात्र व शिक्षक का पूरा ब्यौरा होगा दर्ज
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी सहायता प्राप्त यूपी बोर्ड (एडेड) इंटर कॉलेजों का अब वेब पोर्टल बनाए जाने के तैयारी है। इसमें यूपी के स्कूलों में कितने शिक्षक हैं, कितनी फीस है, पढ़ाई, पानी आदि की क्या व्यवस्था है, यह सब पोर्टल पर मौजूद रहेगा। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला द्वारा गुरूवार को की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इसके साफ संकेत देखने को मिले हैं।
दरअसल, एचडी स्कूलों में पारदर्शिता के लिए ऐसा किए जाने की तैयारी है। इन स्कूलों में फीस और व्यवस्था को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं। इसलिए नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी सहायता प्राप्त (एडेड) इंटर कॉलेजों का अब वेब पोर्टल बनाए जाने के तैयारी है। इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज में भी इसी तरह की व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नई शिक्षा नीति पर भी बातचीत की गई।
1. नई शिक्षा नीति में स्पष्ट कहा गया है कि 2030 तक शिक्षकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 4 वर्षीय एकीकृत बी.एड. डिग्री होगी।
2. शिक्षकों को उच्च-गुणवत्ता की सामग्री और शिक्षाशास्त्र में प्रशिक्षित किया जाएगा।
3. चार वर्षीय बी.एड. डिग्री और CTET प्रमाणपत्र केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।
4. कक्षा 5वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को मातृभाषा ‘हिंदी’ या उनकी संबंधित क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा प्रदान करनी होगी।
5. कक्षा 8 वीं तक मातृभाषा में शिक्षक को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
6. CTET या TET योग्य शिक्षकों को छात्रों को हिंदी या उनकी मूल भाषा सिखाने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को हिंदी पर अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
Source: Education