26 सेंटर बनाए, परीक्षार्थियों को बस से ले जाने के 15 स्पॉट तय
भोपाल. नीट परीक्षा के लिए जिले में 26 सेंटर बनाए गए हैं। बाहर से आने वाले लगभग दो हजार छात्रों के लिए पांच स्पॉट पर एकत्र होने की व्यवस्था की गई है। लोकल भोपाल के छात्रों के लिए अलग से दस और स्पॉट बनाए गए हैं, जहां वे एकत्र होने के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में बसों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकते हैं। बाहर से आने वाले छात्रों और अन्य छात्रों के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। जहां दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। किसी प्रकार की समस्या पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बाहर से आने वाले छात्रों के लिए व्यवस्था
बाहर से आने वाले छात्रों के लिए विद्यार्थी नियंत्रण केंद्र नादरा बस स्टैंड, आइएसबीटी, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, भोपाल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित पांच स्पॉट रहेंगे। जहां वे एकत्र हो सकते हैं। यहां शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। बसों के रूट निर्धारित किए गए हैं, उसी आधार पर बस छात्रों को लेकर अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेगी।
इनकी ड्यूटी यहां
नादरा बस स्टैंड- राजेश गुप्ता, 7987764051, दिलीप अत्रे
आईएसबीटी- महेश सैनी, 8319146929, आरके तेलकर
हबीबगंज स्टेशन- संजय चौधरी,9826973021, अमोल अधेलिया
भोपाल स्टेशन- एमएम खान,9826036609
हलालपुर बस स्टैंड- वेद प्रकाश, 9826735117,भागवत प्रसाद
हेल्प डेस्क के नंबर
अगर किसी छात्र को कोई परेशानी या समस्या होती है तो वो कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक संचालक, राजेश बाथम से उनके मोबाइल नंबर 9826716925 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है। हेल्प डेस्क पर सहायक प्रभारी डीडी पवार मोबाइल नंबर 7772059047 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
स्थानीय छात्रों के लिए ये व्यवस्था
भोपाल के 132 विद्यार्थियों सहित अन्य को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के लिए परिवहन व्यवस्था के लिए 10 एकत्रीकरण केंद्र (स्पॉट) बनाए गए हैं। जहां सभी विद्यार्थी आकर एकत्र हो सकते हैं। समन्वय अधिकारी उनको समय पर लेकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएंगे।
इन जिलों से आएंगे करीब दो हजार छात्र
नीट के लिए राजगढ़, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, दमोह, टीकमगढ़, रायसेन, छतरपुर, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, बालाघाट, सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, इंदौर एवं अन्य जिलों से करीब दो हजार छात्र आएंगे।
ये हैं दस स्पॉट
शासकीय उमावि, मिसरोद
शासकीय उमावि, रातीबड़,
उमावि, बालक बैरागढ़
रेलवे स्टेशन
बैरसिया बस स्टैंड
एमपी नगर,
करौंद चौराहा
अरेरा कॉलोनी
अशोका गार्डन
न्यू मार्केट
{$inline_image}
Source: Education