PAK सेना प्रमुख बाजवा ने चीनी जनरल से की मुलाकात, कश्मीर मुद्दे पर की बातचीत
इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर मामले पर पूरी दुनिया से किसी भी तरह की मदद न मिलता देख पाकिस्तानी हुकमरान अब बैचेन हो गए हैं। जी-7 समिट में जिस तरह से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रोन ने कश्मीर पर सीधे-सीधे दखल देने से इन्कार कर दिया और कहा कि कश्मीर मुद्दा भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है। इससे तिलमिलाए पाकिस्तान अब नए-नए पैंतरे आजमा रहा है।
इसी कड़ी में पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ( COAS ) जनरल कमर जावेद बाजवा ने चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के वाइस चेयरमैन जनरल शू किलियांग से कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की।
क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय सहयोग पर हुई बात
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस ( ISPR ) के बयान के हवाले से मंगलवार को कहा, ‘सीएमएस के वाइस चेयरमैन की अगुआई में चीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने (सोमवार को) जीएचक्यू का दौरा किया।’
इस दौरान जनरल शू और सीओएएस ने व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। बयान के अनुसार, जनरल बाजवा ने कश्मीर मुद्दे पर बीजिंग के रुख और समर्थन की प्रशंसा की।
कश्मीर मुद्दे पर पाक को मिला है चीन का साथ
सीएमएस के वाइस चेयरमैन ने जोर देकर कहा कि चीन पाकिस्तान तथा उसकी सेना के साथ अपने पुराने रिश्तों को महत्वपूर्व मानता है। सेना की मीडिया शाखा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के क्षमता निर्माण तथा रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किया गया।
जीएचक्यू आने पर जनरल शू को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भारत सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद से बीजिंग ने कश्मीर मुद्दे पर इस्लामाबाद का समर्थन किया है।
चीन को छोड़कर कोई भी नहीं दे रहा पाक का साथ
इसी महीने पाकिस्तान के अभिन्न मित्र चीन के आग्रह पर भारत-पाकिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की क्लोज-डोर बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में चीन को छोड़कर, परिषद के शेष सभी स्थाई सदस्यों ने नई दिल्ली के रुख का समर्थन किया था।
बता दें कि कश्मीर मामले पर भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के साथ ही पाकिस्तान और चीन की वायुसेना लद्दाख सीमा से करीब 300 किलोमीटर दूर युद्धाभ्यास कर रही है। इस युद्धाभ्यास में पाकिस्तान का JF-17 और चीन का J-10 लड़ाकू विमान भाग ले रही है।
Source: World