fbpx

आईपीएल में विराट कोहली की टीम से जुड़े माइक हेसन ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( आरसीबी ) के डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशंस नियुक्त किए गए माइक हेसन ने अहम बातें कही है।

हेसन ने स्पष्ट कर दिया है कि अब वह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच न बन पाने के मामले से आगे बढ़ चुके हैं। आपको बता दें कि हेसन ने भारतीय टीम का कोच बनने के लिए भी आवेदन किया था जिस पद पर एक बार फिर रवि शास्त्री की नियुक्ति हुई है।

हेसन ने कहा, “मैं इस पूरी प्रक्रिया से गुजरा और मैं इस प्रक्रिया से खुश हूं। मैं रवि और उनकी टीम को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”

उन्होंने कहा, “एक कोच के रूप में, आपको हमेशा केवल एक कोच के रूप में ही जाना जाता है। हालांकि, किसी भी कोचिंग समूह के भीतर, आपको खेलने के अनुभव की आवश्यकता होती है। यह कई कोचों का समन्वय होता है।”

बेंगलोर के साथ जुड़ने पर अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर हेसन ने कहा, “पहले एक दो महीने तो लोगों को जानने में ही लग रहे हैं कि क्या करना है और क्या नहीं। दूर से चीजों को जानना एक अलग बात है और पूरी तरह से टीम के साथ मिल जाना दूसरी बात। हम थोड़ा इंजतार करेंगे और देखेंगे कि चीजें कैसी घटती हैं।”


Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *