fbpx

ऐतिहासिक जीत पर बोलीं पीवी सिंधू, राष्ट्रगान पर लहराते तिरंगे ने कर दिया था मुझे भावुक

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद सुर्खियों में बनी हुई हैं। स्विटजरलैंड में इंटरनेशनल मंच पर हिंदुस्तान का नाम रोशन कर अपने देश लौटीं सिंधु ने उन पलों का जिक्र किया है, जब वो उस ऐतिहासिक लम्हें का गवाह बनीं।

पीवी सिंधु की सफलता का राज है उनकी फिटनेस, पिता पीवी रमना ने किए ये खुलासे

इस जीत ने मुझे इमोशनल कर दिया- सिंधु

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में पीवी सिंधु ने कहा है कि फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जो माहौल था, उसने मुझे काफी इमोशनल कर दिया था। सिंधु ने बताया कि वो इस जीत का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं, क्योंकि पिछले कई बैडमिंटन टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक था।

गोल्ड जीतने के बाद भी न थकी न रुकी पीवी सिंधु, भारत आते ही प्रधानमंत्री से मिलने पहुंची



सिंधु ने जापानी खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड मेडल

पीवी सिंधु ने आगे बताया कि मैं उन पलों को बयां नहीं कर सकती, जब मेडल सेरेमनी के दौरान देश का राष्ट्रगान चल रहा था और मेरे देश का झंडा लहरा रहा था। आपको बता दें कि पीवी सिंधु स्विटजरलैंड से वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर वापस लौटी हैं। वो पहली भारतीय महिला हैं, जिन्होंने BWF World Championship में गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल में सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात दी थी।


Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *