fbpx

RPSC: PRO भर्ती एग्जाम के लिए याद करें ये प्रमुख स्कीम्स

RPSC: आरपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली जनसंपर्क अधिकारी भर्ती के लिए परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है। आगामी 21 अक्टूबर, 2019 को परीक्षा आयोजित होने वाली है। इसके सिलेबस में प्रमुख रूप से राजस्थान सरकार की ओर से संचालित योजनाओं से प्रश्न पूछे जाएंगे।

कृषि क्षेत्र
किसान कलेवा योजना, सौर पम्प कृषि कनेक्शन स्कीम, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना, ऊंट प्रजनन योजना, ज्ञानसागर क्रेडिट योजना, भामाशाह पशुधन बीमा योजना आदि।

वित्तीय क्षेत्र
भामाशाह योजना, अन्नपूर्णा भंडार योजना, राजस्थान आवास ऋण योजना, आदि योजनाएं हैं।

जन स्वास्थ्य सेवाएं
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मिशन इंद्र धनुष, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना, जननी एक्सप्रेस, आशा सहयोगिनी, मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष, नया सवेरा, धन्वंतरि ‘108’ टोल फ्री एम्बुलेंस योजना व अन्य।

महिला व लड़कियों से संबंधी
मुख्यमंत्री राजश्री योजना, शुभ शक्ति योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान योजना, आश्रय योजना आदि। प्रमुख हैं।

सामाजिक क्षेत्र
बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, पन्नाध्याय जीवन अमृत योजना, नंदघर योजना, स्कूल ऑन व्हील्स अभियान, मुख्यमंत्री वृद्ध सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना, अनुप्रति योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, दिव्यांग विवाह और परिचय सम्मेलन, कृत्रिम अंग/ उपकरण लगाने हेतु आर्थिक सहायता, सर्व शिक्षा अभियान, कौशल विकास पहल योजना आदि।


Source: Education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *