MDSU B.A. Part 1st Result 2019 जारी, मार्कशीट सीधे यहां से करें डाउनलोड
MDSU B.A. Part 1st Result 2019: महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। युनिवर्सिटी द्वारा मंगलवार काे बीए पार्ट फर्स्ट का परिणाम घाेषित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्राेफेसर सुब्राेताे दत्ता ने बताया कि बीए पार्ट प्रथम में कुल 81472 विद्यार्थी शामिल हुए थे।इनमें से 27595 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम 33.87 प्रतिशत रहा है। एमडीएसयू बीए पार्ट फर्स्ट रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलाेड कर दिए गए हैं।
MDSU B.A. Part 1st Result 2019 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
स्नातक प्रथम वर्ष के परिणाम जारी होने के बाद निर्धारित समय के भीतर ही विद्यार्थी री-चेकिंग या री-वैल्यूएशन फॉर्म भर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद किसी भी प्रकार का की विकल्प विद्यार्थियों के पास मौजूद नहीं रहेगा। परिणाम आने के साथ ही उम्मीद से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय या परीक्षा केंद्र पर जाकर आवेदन जमा करवा सकते हैं।
How To Check MDSU B.A. Part 1st Result 2019
परिणाम चेक करने के लिए विद्यार्थी सबसे पहले युनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.mdsuexam.org पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर नई अपडेट में दिए गए परिणाम के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही नई टैब में विद्यार्थी को रोल नंबर या नाम दर्ज करना होगा। मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।
Source: Education