fbpx

Ahmedabad News : मूंगफली भरे वाहनों की तीन किलोमीटर लंबी कतार

राजकोट. राजकोट बेडी मार्केट यार्ड में पिदले करीब 10 दिनों से मूंगफली की खरीदी बंद होने के बाद गुरुवार को खरीदी शुरू हुई तो वाहनों की कतार लग गई। मूंगफली लदे वाहनों की लंबी कतार लगभग तीन किलोमीटर लग लग गई। बाजार भाव से अधिक कीमत मार्केट यार्ड में होने से यह कतार बढ़ती जा रही है। इस साल मानसून के बाद बारिश होने से मूंगफली की फसल को व्यापक क्षति पहुंची थी।

Ahmedabad News : मूंगफली भरे वाहनों की तीन किलोमीटर लंबी कतार

जिनकी फसल बची है, उन्हें बाजार भाव से अधिक कीमत मार्केट यार्ड में मिल रही है। वाहनों की कतार मार्केट यार्ड के गेट से मोरबी रोड ऊपर स्थित मारवाडी कॉलेज तक लग गई। मूंगफली का भाव 900 रुपए से लेकर 1050 और दूसरी गुणवत्ता की मूंगफली की कीमत 880 से 970 रुपए रही। ज्यादातर मूंगफली समर्थन मूल्य से नीचे के भाव पर बेची गई। इसकी मूल वजह बारिश के कारण मूंगफली की गुणवत्ता पर असर होने की बात कही जा रही है।



Source: Tech

You may have missed