मसूदा विधायक पारीक भी कोरोना पॉजिटिव
अजमेर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री व केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा के बाद मसूदा विधायक राकेश पारीक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। पारीक ने पंचायत चुनाव के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में कई सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान कई जगह वे बिना मास्क के भी नजर आए। उन्होंने कोरोना गाइड लाइन का भी ध्यान नहीं रखा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पारीक उपचार के लिए जयपुर रवाना हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा है कि गत दिनों उनके सम्पर्क में आए लोग स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
प्रथम चरण के मतदान समाप्ति के बाद कोरोना के लक्षण नजर आने पर मसूदा विधायक पारीक ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में बुधवार को कोरोना जांच करवाई। विधायक पारीक ने बताया कि अस्वस्थता व कुछ लक्षण दिखने पर उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह जयपुर के आयूएचएच अस्पताल में अपना उपचार करवाएंगे। गौरतलब है कि पहले चरण के मतदान में मसूदा विधानसभा क्षेत्र की भिनाय पंचायत समिति में पारीक ने सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने खुद बिना मास्क संबोधित करते हुए और ग्रामीणों की भीड़ से घिरे हुए फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रखे हैं।
Source: Tech
