AIDS के खतरों से जूझ रहा है पाकिस्तान, महामारी के स्तर तक पहुंचा मामला
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आर्थिक हालात बहुत ही खराब है और ऐसी प्रस्थिति में हर दिन कुछ न कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसने इमरान खान को बेचैन कर दिया है। अभी बीते दिनों मक्खियों से परेशान होकर एक मंत्री को सरकार से गुहार लगानी पड़ी कि मक्खियों से बचाएं।
अब एक ताजा मामले ने पाकिस्तान के स्वास्थ्य की पोल खोल कर रख दी है। दरअसल, पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के शाहकोट शहर में एचआईवी/एड्स के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। एक कानून प्रवर्तन एजेंसी की रिपोर्ट से पता चला है कि यहां यह बीमारी एक महामारी के स्तर तक पहुंच चुकी है।
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का टेस्ट
डॉन न्यूज ने गुरुवार को कहा कि पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुझदार को भेजी अपनी रिपोर्ट में एजेंसी ने खुलासा किया कि इस साल 85 और लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाहकोट में एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों की संख्या 140 हो गई है।
शाहकोट में तेजी से फैल रहा है एड्स
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘एजेंसी के क्षेत्रीय कर्मचारियों के एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि जिला ननकाना साहिब के शहर शाहकोट में एचआईवी वायरस (एड्स) तेजी से फैल रहा है।’
दो लाख की संख्या वाले शहर में 140 मामले सामने आए हैं। इससे पहले 2018 में एक सितंबर से 31 दिसंबर तक 54 मामले देखने को मिले थे, जबकि इस साल एक जनवरी से 27 जुलाई तक 85 लोग एचआईवी टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
बड़े हमले की साजिश रच रहा है पाकिस्तान! LoC के करीब स्पेशल फोर्स के 100 कमांडो तैनात
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वायरस से ग्रस्त लोगों में 56 महिलाएं और सात साल का एक बच्चा भी शामिल है। इसमें कहा गया है कि जिला स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा शाहकोट निवासियों की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करने के लिए 24 जुलाई को शिविर आयोजित करने के बाद 399 लोगों की स्क्रीनिंग (जांच) हुई। उनमें सात महिलाओं सहित 11 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘एचआईवी वायरस मादक पदार्थो का सेवन करने, वेश्यालयों में जाने, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की अनैतिक गतिविधियों, स्वास्थ्य चिकित्सकों द्वारा संक्रमित उपकरणों के उपयोग और हेयर-कटिंग की दुकानों पर दूषित रेजरों के उपयोग के कारण फैल रहा है।’
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Source: World