fbpx

केकेआर के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर ने की शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें की जा रही हैं पसंद

तिरुअनंतपुरम : प्रथम श्रेणी मैचों में केरल और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) का प्रतिनिधित्व करने वाले भारत-ए टीम के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर ने आर्थि कस्तूरी राज से शादी कर ली है। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया साइट पर अपलोड की है। उनकी यह तस्वीरें काफी पसंद की जा रही है। उनकी शादी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी शिरकत की।

इंडिया-ए के सदस्य हैं वॉरियर

केरल का यह खिलाड़ी इंडिया-ए की ओर से हाल ही में श्रीलंका और वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे। वहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वह आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेले। उन्हें बीच आईपीएल में केकेआर के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी के चोटिल होने पर टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने केकेआर से खेले तीन मैचों में ही अपनी उपयोगिता साबित की। 7.08 की शानदार इकॉनामी से 2 विकेट लिए।

आईसीसी ने एक बार फिर बनाया सचिन तेंदुलकर का मजाक, प्रशंसकों ने दिया करारा जवाब

sandeep_warrier1.jpg

घरेलू टूर्नामेंटों में किया शानदार प्रदर्शन

संदीप वॉरियर के लिए घरेलू टूर्नामेंट का 2018-19 सत्र काफी सफल रहा था। उनके इसी प्रदर्शन की वजह से केकेआर ने नागरकोटी के चोटिल होने पर अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने केरल की ओर से रणजी ट्रॉफी के 10 मैचों में 44 विकेट लिए थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी के 6 मैचों में 12 विकेट झटक लिए थे।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लिया हैट्रिक

इतना ही नहीं संदीप वॉरियर ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में हैट्रिक भी लिया। उनके द्वारा लगातार किए गए प्रदर्शन का ही यह इनाम था कि केकेआर की नजर इस युवा खिलाड़ी पर गई।

 

sandeep_warrier2.jpg

2018 में कर दिए गए थे सस्पेंड

संदीप वॉरियर को अगस्त 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 3 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। वह उन पांच खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने केरल के कप्तान सचिन बेबी का विरोध किया था। उनके अलावा विरोध करने वाले खिलाड़ियों में मोहम्मद अजहरुद्दीन, रोहन प्रेम, रईफी गोमेज और केएम आसिफ भी शामिल थे।


Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *