विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की इन रिकॉर्ड्स पर होगी नजर
जमैका। वेस्टइंडीज का दौरा कर रही भारतीय क्रिकेट टीम ने भारतीय उच्चायुक्त एम. सेवला नाइक के निवास पर आधिकारिक डिनर किया।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “भारतीय टीम के सदस्यों ने जमैका में भारतीय उच्चायुक्त के आवास पर आधिकारिक डिनर में हिस्सा लिया।”
टी-20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद, मेहमान टीम ने 318 रनों के विशाल अंतर के साथ एंटिगा में पहला टेस्ट मैच जीता।
फिलहाल, भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मैच में शुक्रवार से यहां सबीना पार्क में खेला जाएगा।
इन रिकॉर्ड्स पर होगी टीम इंडिया की नजर
दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली शतक बना देते हैं तो उनके कुल शतकों की संख्या 26 हो जाएगी। विराट के अलावा स्टार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी हासिल कर लेंगे। स्मिथ टेस्ट मैचों में अब तक 26 शतक बना चुके हैं।
पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ निकल सकते हैं आगे
भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग टेस्ट में अब तक 19-19 शतक जमा चुके हैं। अगले मैच में शतक लगाते ही विराट कोहली पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे।
Source: Sports