fbpx

अगर आप भी लगाते हैं विटामिन ई का कैप्सूल तो जरूर जान लें ये खास बातें

त्वचा की चमक बढ़ाने व घने-काले बालों के लिए विटामिन-ई उपयोगी है। लेकिन इसके कैप्सूल का त्वचा व बालों पर प्रयोग होने लगा है जो ज्यादा फायदेमंद नहीं माना जाता है। लंबे समय तक प्रयोग से त्वचा संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। इन्हें खाने से फायदा मिलता है लेकिन एक्सपर्ट की सलाह से ही लें।
एब्जॉर्ब नहीं होता: विटामिन ई के कैप्सूल खाने के लिए हैं न कि लगाने के लिए। विटामिन ई युक्त क्रीम आती हैं उसे त्वचा पर लगाना चाहिए। कैप्सूल को तोड़कर स्किन पर लगाने से यह एब्जॉर्ब नहीं होता है। इसमें एक विशेष प्रकार का व्हीकल कंटेंट होता है जो खाने के बाद असर दिखाता है।

आंखों के काले घेरे दूर करता है-

विटामिन-ई बालों को मजबूत बनाता है। दो मुंहे बालों की समस्या से राहत देता है। दाग-धब्बे, आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करने में कारगर है।
स्रोत : विटामिन ई के लिए अंडे, बादाम,अखरोट, सूरजमुखी के बीज, पत्तेदार सब्जियां, सरसों, शलजम, एवोकेडो, ब्रोकली, पपीता, कद्दू, शकरकंद प्रमुख स्रोत हैं।
त्वचा के लिए क्रीम लगाएं-
रूखी त्वचा में नमी लाने के लिए अक्सर लोग मलाई में विटामिन-ई का कैप्सूल लगाते हैं जो ठीक नहीं है। इसके लिए विटामिन ई युक्त कैप्सूल खाएं। इसकी क्रीम आती है उसे लगा सकते हैं। यह त्वचा को स्वस्थ व रूखापन दूर करती है।
डॉ. अमित तिवारी
त्वचा रोग विशेषज्ञ, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर



Source: Health

You may have missed