तलाक नहीं देने पर दो बच्चों की मां के गले में पति ने डाल दिया फांसी का फंदा, मदद के लिए चिल्लाती रही पत्नी
दुर्ग. पत्नी ने तलाक देने से मना किया तो पति ने उसकी हत्या (Murder in Durg) करने के इरादे से उसके गले में फंदा (Hanging in Durg) डाल दिया। दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी और उनके दो संतान हैं। पुलिस (Durg police) ने आरोपी सिकोला निवासी कृष्णा बंजारे के खिलाफ उसकी पत्नी सत्यवती बंजारे की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है। घटना गुरुवार को शाम करीब 6 बजे की है।
करने लगा पत्नी से मारपीट
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी कृष्णा शराब के नशे में धुत होकर शाम को घर आया और पत्नी से तलाक ( Divorce in Durg)मांगने लगा। अपनी पत्नी से कहा कि उसकी शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई है। उसे उसके गले में जबरदस्ती बांधा गया है। सत्यवती ने विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
Read more: हादसा इतना भयानक था कि स्टेयरिंग में फंसे चालक को निकालने में लगे दो घंटे….
इसके बाद भी सत्यावती ने तलाक देने से मना किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने के इरादे से साड़ी का फंदा बनाकर उसके गले में बांध दिया। साड़ी का दूसरा छोर सिलिंग पंखे से बांध दिया और पंखे का स्वीच ऑन करने लगा। जैसे-तैसे उसके चंगुल से छुटकर सत्यवती मोहन नगर थाना पहुंची। उसने पुलिस का बताया कि वे किराए के मकान में रहते हंै।
युवती ने लगाई फांसी, मौत
भिलाई के न्यू खुर्सीपार की 24 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में मर्ग कायम किया गया है। खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि न्यू खुर्सीपार पंजाबी मोहल्ला निवासी दलतीत कौर (24 वर्ष) ने गुरूवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दलजीत रात में खाना खाने के बाद सोने के लिए कमरे में चली गई थी, लेकिन सुबह पिता बलविंदर सिंह को उसका शव किचन में चुनरी के सहारे फांसी के फंदे में लटका मिला। पुलिस ने बलविंदर के हवाले से बताया कि मृतका की करीब 15 साल से दिमागी हालत ठीक नहीं थी।
Chhattisgarh Durg से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Source: Tech