परीक्षा शुल्क से सवा अरब रूपए की आय, यहां पढ़ें
RBSE Bord Exam 2020: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अगले वर्ष होने वाली सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि (सात सितम्बर) तक प्रदेशभर से लगभग 19.5 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। बोर्ड ने अब तक परीक्षा शुल्क के रूप में ही करीब एक अरब 25 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। वहीं, अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 14 सितम्बर तक आवेदन किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार बोर्ड की उक्त मुख्य परीक्षाओं के लिए इस वर्ष 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों द्वारा आवेदन करने की संभावना है। इनमें नियमित विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रूपए और स्वयंपाठी के लिए 650 रूपए शुल्क निर्धारित है। इसके आलावा प्रायोगिक परीक्षा शुल्क (प्रति विषय) 100 रूपए भी लिए जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने के लिए अब एक सप्ताह बाकी है। इसके आलावा दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों के लिए अलग से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
पूरक परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया गया है। बारहवीं और दसवीं पूरक परीक्षा में सवा लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, बोर्ड अधिकारीयों के अनुसार इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा 20 लाख 50 हजार तक पहुँच सकता है।
RBSE 10th, 12th Supplementary Result 2019
बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं पूरक परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे। पूरक परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को आगे की कक्षा में प्रवेश के लिए समय मिल जाएगा। आरबीएसई दसवीं सप्लिमेंट्री रिजल्ट 2019 अगले चलते जारी किए जा सकते हैं।
Source: Education