फायरिंग का आरोपी इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
फायरिंग का आरोपी इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
जोधपुर.
रातानाडा थाना पुलिस ने भूखण्ड पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में सेन्ट्रल स्कूल स्कीम में मकान पर फायरिंग करने के मामले में छह महीने से फरार दो हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गुरुवार को गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) दरजाराम बोस ने बताया कि शिकारगढ़ स्थित भूखण्ड पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद के चलते गत २२ जनवरी की रात सेन्ट्रल स्कूल स्कीम क्षेत्र में फायरिंग की गई थी। हिस्ट्रीशीअर कुलदीपसिंह व साथियों ने अरविंद नगर निवासी सोहनवीरसिंह गुर्जर के मकान पर गोलियां चलाईं थी। हमले से आशंकित मकान मालिक ने भी बचाव में फायरिंग की थी। जिससे एक युवक घायल हो गया था। इस संबंध में दोनों तरफ से जानलेवा हमले के क्रॉस मामले दर्ज किए गए थे। थानाधिकारी लीलाराम के नेतृतव में पुलिस ने सोहनवीर की ओर से दर्ज मामले में छह माह से फरार हिस्ट्रीशीटर कुलदीपसिंह को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
Source: Education