fbpx

ओमिक्रॉन के बीच जयपुर में निकलेगी महंगाई को लेकर महारैली

कोटा. कोटा जिला प्रभारी व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा रविवार को पहली बार कोटा पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा, देश में महंगाई केन्द्र की देन है। हाईकमान के निर्देश पर कांग्रेस महंगाई के खिलाफ दिल्ली की बजाय 12 दिसम्बर को राजस्थान में महंगाई हटाओ महारैली करने जा रही है। रैली में महंगाई के खिलाफ जनसैलाब उमड़ेगा। लोकसभा व विधानसभा चुनाव का ज्यादा समय नहीं बचा है। अभी से कमर कसनी होगी। महंगाई को लेकर जनता खासी परेशान है। उन्होंने कहा कि हम महारैली से यह संदेश देना चाहते है कि मोदीजी महंगाई हटाओ, देश की जनता को बचाओ।

हम पर दोषारोपण नहीं करें

मंत्री ने कहा कि महंगाई कांग्रेस ने नहीं बढ़ाई है। महंगाई बढ़ाने का जिम्मा केन्द्र सरकार के पास है। स्पेशल एक्साइज ड्यूटी व सेस लगा रखा है। हमारे ऊपर दोषारोपण नहीं करना चाहिए।

तो फिर शाह भी जयपुर में रोड शो कर रहे

कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच रैली व भीड़ जुटाने को लेकर उन्होंने कहा कि रैली में हर कांग्रेस कार्यकर्ता मास्क लगाकर जाएगा। गाइडलाइन की पालना की जाएगी। महंगाई के खिलाफ अपनी बात कह रहे हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह खुद जयपुर में रोड शो कर रहे हैं।

मृत किसानों के परिजनों को मिले मुआवजा
मंत्री मीणा ने कहा, किसान आंदोलन में 700 किसान मारे गए। मोदी व शाह कहते रह गए कि हमारे पास मृतक किसानों के कोई आंकड़े नहीं है। राहुल गांधी ने पूरी सूची पेश कर दी और अब तो किसानों के परिजनों का मुआवजा दो।

मैं तो पीले चावल बांटने आया हूं
प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोटा से दस हजार से ज्यादा कार्यकर्ता जयपुर रैली जाएंगे। मुख्यमंत्री ने मुझे जिम्मेदारी दी है। प्रभारी मंत्री के नाते मैं सभी कार्यकर्ताओं को पीले चावल बांटने आया हूं। मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर हर वार्ड से कार्यकर्ताओं की गाड़ी जाएगी।



Source: Lifestyle

You may have missed