fbpx

धौलपुर ई-श्रम पंजीयन में प्रदेश में टॉप 10 जिलों में शामिल

धौलपुर. जिले में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन में धौलपुर जिला राÓय में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। सितम्बर माह में जिला 19वें स्थान पर था। इसके बाद जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने दखल देते हुए श्रम विभाग एव कॉमन सर्विस सेंटर अधिकारीयों को सक्रिय किया। इस दौरान प्रशासन गांव के संग अभियान में ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए सीएससी केन्द्रों के उपलब्ध रहने के लिए निर्देशित किया था। इसके बाद शिविरों में ई-श्रम पंजीयन में तेजी आई। जिले में अभी तक 65 हजार से Óयादा कामगार, मजदूर, श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड जारी किए जा चुके हैं। 16 से 59 वर्ष के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक मकान बिल्डिंग बनाने वाले, नरेगा में काम करने वाले, फल, सब्जी विक्रेता, प्लंबर, ऑटो व रिक्शा चालक, खेतिहर मजदूर, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर्स आदि नामांकन करा सकते है। जिले में 600 से अधिक सीएससी केन्द्रों पर ई श्रम कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की गई है।

ई-श्रम कार्ड के फायदे
श्रम निरीक्षक विमल प्रताप सिंह ने बताया कि श्रम कार्ड के जरिए देश के करीब &8 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूर, कामगारों, श्रमिकों का डाटा तैयार किया जाना है। अभी तक देशभर में 10 करोड़ से अधिक मजदूरों, कामगारों के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस कार्ड पर प्रत्येक श्रमिक का 12 अंकों का यूनिक युनिवर्सल अकाउंट नंबर होगा। कार्ड के जरिए श्रमिकों को 2 लाख रुपए के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। मजदूरों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल के साथ नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर अथवा स्वयं ई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

संभाग में सबसे आगे
ई-श्रम पोर्टल पर मजदूरों, कामगारों, श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन में धौलपुर जिला भरतपुर संभाग में सबसे आगे है। जिलेवार आवंटित लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति प्रतिशत में धौलपुर सातवें, भरतपुर 21वें, सवाईमाधोपुर 26वें और करौली 19वें स्थान पर हैं।

आशान्वित जिलों में धौलपुर दूसरे स्थान पर

नीति आयोग द्वारा राÓय में 5 जिले आशान्वित जिलों के तौर पर चयनित हैं। नीति आयोग द्वारा जिलों में ई-श्रम रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया है। ई-श्रम रजिस्ट्रेशन में आशान्वित जिलों में बारां पहले, धौलपुर दूसरे, सिरोही तीसरे, करौली चौथे और जैसलमेर पांचवें स्थान पर हैं।
ई-श्रम में टॉप 10 जिले

जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर केशर खान ने बताया कि राÓय में जिलेवार ई श्रम रजिस्ट्रेशन के लिए आवंटित लक्ष्य प्रतिशत के अनुसार बूंदी पहले, चितौडग़ढ़ दूसरे, कोटा तीसरे, बारां चौथे, टोंक पांचवें, अजमेर छठवें, धौलपुर सातवें, हनुमानगढ़ आठवें, जयपुर नवें और पाली दसवें स्थान पर हैं।



Source: Lifestyle

You may have missed