fbpx

Virat-Rohit Controversy: विराट-रोहित के पहले इन दिग्ग्जों के बीच कप्तानी के कारण हो चुकी है तकरार, जानिए पूरी कहानी

ODI Captainship Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर एक बार फिर विवाद छिड़ गया है. दरअसल, भारतीय टीम को 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के साथ क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए अफ्रीका रवाना होना है. यहां टीम इंडिया को अफ्रीकी टीम के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. पर इस दौरे के ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम के वनडे के कप्तान को बदलने का निर्णय लेते हुए विराट कोहली को इस पद से हटा दिया है. बोर्ड ने विराट के जगह रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने यह फैसला किया है. बोर्ड के इस फैसले के बाद मीडिया में कोहली और रोहित के आपस में टकराव की खबरे चलने लगी है.

विराट ने अनबन की खबरों को नकारा
भारत के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर का कप्तान बनाए जाने के ऊपर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी. विराट ने कहा ‘रोहित शर्मा शानदार कप्तान हैं उनके साथ भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ काफी अनुभवी हैं. उन दोनों को मेरा सपोर्ट मिलता रहेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जो भी फैसला लिया है वह सोच समझकर ही लिया है. मेरे और रोहित के बीच किसी तरह का मतभेद या टकराव नहीं है’.

कप्तानी को लेकर पहले भी हो चुका है भारतीय टीम में विवाद
भारतीय टीम में कप्तानी को लेकर विवाद होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले 1983 वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव और भारत के दिग्ग्ज पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बीच साल 1983 वर्ल्ड कप में विवाद हुआ था. दरअसल साल 1976 तक सुनील टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे पर साल 1983 वर्ल्ड कप में सुनील को कप्तानी से हटाकर कपिल को कप्तान बना दिया. दोनों के बीच इसके बाद काफी टकराव हुआ था. इसे देखते हुए बोर्ड ने 83 वर्ल्ड कप के बाद कपिल देव से कप्तानी वापस लेकर वापस सुनील को कप्तान बना दिया.

वीरू और धोनी भी आ चुके है आमने सामने
कप्तानी के कारण भारत के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बीच भी तनाव हो चुका है. दोनों के बीच साल 2012-13 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के वक्त उस वक्त बवाल हो गया था जब धोनी ने कहा था कि वह ज्यादा सीनियर खिलाड़ियों को टीम में एक साथ नहीं रख सकते हैं. क्योंकि फील्डिंग में दिक्कत आती है. उसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का जिक्र किया था कि शायद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. उस वक्त एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग के बीच तनातनी की खबरें सुर्खियों में थीं. हालांकि, बाद में वीरेंद्र सहवाग की ओर से इन बातों का खंडन कर दिया गया था.



Source: Sports