साल 2021 में खेल के वो पल जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया
साल 2021 खेल के लिहाज से भारत के लिए काफी ऐतिहासिक रहा. कोविड-19 महामारी के आने के बाद भी इस साल भारत ने खेल के दुनिया अपना परचम पूरी दुनिया के सामने लहराया. इस साल भारत के लिए सबसे अच्छा और खास पल ओलंपिक और पैरालंपिक बना जहां भारत ने अपना झंडा पूरी दुनिया के सामने बुलंद किया. ग्लोबल स्टेज पर खेल के कुछ शानदार पलों का भारत समेत पूरी दुनिया ने लुत्फ उठाया. इन पलों में नीरज चोपड़ा का गोल्डन थ्रो भी शामिल रहा तो भारतीय हॉकी टीम का कांस्य पदक पर ऐतिहासिक कब्जा करना भी. आज हम आपको साल 2021 में खेल के वो पल बताएंगे जिन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित किया.
नीरज चोपड़ा का गोल्डन थ्रो
भारत के लिए इस साल खेल में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए सबसे बड़ी सफलता दिलाई. 23 वर्षीय भारत के स्टोर जैवनिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इस बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया. नीरज ने फाइनल में अपना पहला थ्रो 87.03 मीटर और दूसरा थ्रो 87.58 मीटर का फेंका नीरज के दूसरे थ्रो ने भारत का ओलंपिक में स्वर्ण पदक पक्का कर दिया. ओलंपिक इतिहास में ट्रैक एंड फ्लिड में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने वाले नीरज पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
पीवी सिंधु का ओलंपिक में डबल मेडल
भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने भी ओलंपिक में इतिहास रचते हुए रियो के बाद लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल पर अपना कब्जा जमाया. सिंधु ने साल 2016 में रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था वहीं इस बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया.
भारतीय हॉकी ने 41 साल के सूखे को किया खत्म
भारतीय मेंस हॉकी टीम के लिए भी यह साल जबरदस्त गुजरा. भारतीय मेंस हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए 1980 के बाद ओलंपिक में मेडल जीतने का कारनामा किया. भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले साल 1980 के मॉस्कों ओलंपिक में मेडल पर कब्जा जमाया था. कांस्य पदक के लिए भारतीय टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल का मेडल का सूखा खत्म किया.
मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में किया कमाल
भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने इस साल टोक्यो ओलंपिक में 49 किग्रा वर्ग में इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया. उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए स्नैच में 86 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा का भार उठाया.
ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक अबतक का सबसे बेहतरीन ओलंपिक रहा इस बार ओलंपिक में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल सात पदक अपने नाम किए. यह किसी भी ओलंपिक में भारत का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में भारत ने कुल 6 पदक अपने नाम किए थे.
यह भी पढ़ें: 5 बड़े हादसे, जिनसे पूरा देश सिहर उठा
पैरालंपिक में भी छाया भारत
टोक्यो ओलंपिक के बाद पैरालंपिक में भी भारत छाया रहा. इस बार टोक्यो 2020 पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 पदक अपने नाम किए जो भारत के दृष्टि से अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. पैरा निशानेबाज अवनि लेखारा पैरालंपिक स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं और जब उन्होंने कांस्य पदक जीता तो वह दो पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला का खिताब हासिल किया.
BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में किदांबी श्रीकांत ने रचा इतिहास
BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने इतिहास रचते हुए भारत के लिए पहली बार सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया. इससे पहले भारत ने इस चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीता था. पर इस बार इस चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने वाले श्रीकांत ने सिल्वर मेडल जी देश को गौरवान्वित कर दिया.
Source: Sports