fbpx

Pro Kabaddi League 2021: बंगाल वॉरियर्स के सामने जयपुर पिंक पैंथर्स ने टेके घुटने, आखिरी सेकंड में हुआ फैसला

Pro Kabaddi League 2021: बंगाल वॉरियर्स और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक खेला गया। सांसे थमा देने वाले इस मुकाबले में बंगाल ने 31-28 से जीत हासिल की। जयपुर पिंक पैंथर्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन, अंतिम क्षण तक पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की। इस मैच में बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ी नबी बख्श ने मेला लूट लिया। नबी बख्श ही थे जिनकी बदौलत उनकी टीम ने अंतिम क्षणों में इस मुकाबले को जीतने में कामयाबी पाई।

दरअसल, हुआ यूं कि अंतिम कुछ सेकंड का खेल बचा था जयपुर पिंक पैंथर्स बंगाल वॉरियर्स से केवल 1 ही अंक पीछे थी। लेकिन, यहां पर नबी बख्श ने चला मास्टर स्ट्रोक और जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी को मैच की अंतिम रेड में सुपर टैकल करके फंसा लिया। नबी बख्श के जाल से जयपुर पिंक पैंथर्स का खिलाड़ी निकल ही नहीं सका और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं जीत के बाद नबी बख्श का रिएक्शन भी देखने लायक था।

नबी बख्श को मैदान पर गोते लगाते हुए देखा गया था। उनके इस सेलिब्रेशन की वजह से फैंस के दिलों में वह राज भी करते हैं। बता दें कि इस मुकाबले में 30 मिनट के बाद बंगाल की टीम 23-20 से आगे थी। यानी उसने 3 अंक की बढ़त बना ली थी लेकिन, मैच के दौरान कहीं पर भी ऐसा नहीं लगा कि वह जयपुर को आसानी से शिकस्त दे पाएगी।



वहीं अगर प्रो कबड्डी लीग 2021 में अब तक इन दोनों टीमों के प्रदर्शन पर बात करें तो बंगाल की टीम की यह 6 मैचों में तीसरी जीत है वहीं अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की 5 मैचों में यह तीसरी हार है। फिलहाल बंगाल की टीम 10वें और जयपुर की टीम 9वें स्थान पर है।



Source: Sports

You may have missed