Health benefits of turmeric: हल्दी को ऐसे करें अपने डाइट में शामिल, बढ़ाए आपकी मेमोरी पॉवर
नई दिल्ली। भारत के मसाले यूं तो पुरे विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय हैं। ये हेल्थ के लिए भी अच्छे माने जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस विषय में पूरी जानकारी देंगे। हम आपको बताएंगे की हल्दी आपके हेल्थ के लिए वरदान साबित हो सकता है यदि उचित मात्रा में इसका सेवन किया जाए। हल्दी अदरक परिवार का एक जड़ी-बूटी वाला पौधा है, जो दक्षिण-पश्चिमी भारत का मूल निवासी है। हल्दी कई प्रकार से लोगो के लिए वरदान है। इससे आप के हेल्थ में जादुई बदलाव देखने को मिलता है।
मेमोरी पॉवर को भी इंक्रीज करे
यदि आप चाहते हैं की आपकी मेमोरी पॉवर इंक्रीज हो तो आपको हल्दी को अपने डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। कच्चा हल्दी इस बात के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है।
ऐसे करें अपने डाइट में शामिल
हल्दी को दुध के साथ मिला कर आप रोज रात में सेवन करें इससे आपके याद रखने की चमता तेज होगी।
हल्दी हमारे शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाती है जिस वजह से तमाम तरह की संक्रामक बीमारियों से बचाव होता है। हल्दी में वात कफ दोषों को कम करने वाले गुण होते हैं और यह शरीर में खून बढ़ाने में मदद करती है। डायबिटीज में हल्दी का सेवन बहुत ही उपयोगी माना जाता है।
हल्दी की तासीर गर्म होने की वजह से जुकाम में इसका सेवन करना फायदेमंद रहता है। हल्दी के धुंए को रात के समय सूंघने से जुकाम जल्दी ठीक होता है। हल्दी सूंघने के कुछ देर बाद तक पानी नहीं पीना चाहिए।
सूजन से राहत
शरीर के किसी हिस्से में अगर सूजन हो रही है तो हल्दी के उपयोग से आप सूजन कम कर सकते हैं। इसके लिए हल्दी, पिप्पली, पाठा, छोटी कटेरी, चित्रकमूल, सोंठ, पिप्पली, जीरा और मोथा को बराबर मात्रा में मिलाकर चूर्ण बना लें।
यह भी पढ़े-Health tips: ठंड के मौसम में चार चीजों का सेवन जरूर करें
चर्म रोग में सहायक
खुजली, दाद के अलावा चर्म रोग में भी हल्दी का प्रयोग करने से फायदा होता है।
Source: Health