fbpx

जबलपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन बेपटरी, बड़ा हादसा टला, 3 दिन में दूसरी घटना- देखें वीडियो

जबलपुर। जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (02134) ट्रेन का खाली रैक शुक्रवार को मुख्य रेलवे स्टेशन के यार्ड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा तब हुआ, जब ट्रेन के रैक को प्लेटफॉर्म-3 पर खड़ा करने के लिए बैक किया जा रहा था। इस दौरान ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। घटना की सूचना पर मौके पर रिलीफ ट्रेन और अधिकारी पहुंचे। लगभग ढाई घंटे की कसरत के बाद दोनों डिब्बों को वापस पटरी पर लाया जा सका। हादसे के कारण ट्रेन निर्धारित समय से लगभग चार घंटे विलम्ब से रात नौ बजे रवाना हुई।

 

मुख्य रेलवे स्टेशन के यार्ड में इटारसी एंड पर हादसा
4 घंटा देरी से रवाना हुई ट्रेन
ट्रेन के खाली रैक के दो डिब्बे पटरी से उतरे
दोपहर चार बजे के करीब घटना

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग 3.50 बजे बांद्रा स्पेशल के खाली रैक को प्लेटफॉर्म-3 पर प्लेस किया जा रहा था। इस दौरान इटारसी एंड से ट्रेन प्लेटफॉर्म-3 पर जाने के लिए जैसे ही बैक हुई, रैक के एस-3 और 4 के दो-दो पहिए लाइन से उतर कर कॉन्क्रीट स्लीपर पर आ गए। हादसा होते ही प्लेटफॉर्म 3, 4 और 5 पर ट्रेनों का आवागमन तुरंत रोक दिया गया। इस दौरान प्लेटफॉर्म एक, दो और 6 से अप-डाउन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही जारी रखी गई। जब तक दोनों कोच पटरी पर चढ़ा नहीं लिए गए, तब तक डीआरएम संजय विश्वास, अपर मंडल रेल प्रबंधक अमितोज बल्लभ, सीनियर डीसीएम विश्वरंजन मौके पर रहे।

 

3 दिन, दूसरा हादसा
यार्ड में पॉइंट के पास 3 दिन में यह दूसरा हादसा है। इससे पहले किसान एक्सप्रेस (पार्सल) इटारसी एंड पर प्लेटफॉर्म-6 पर जाने के दौरान पॉइंट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। ट्रेन के एक कोच का पहिया पटरी से उतर गया था। बांद्रा टर्मिनस ट्रेन में मुख्य स्टेशन से 35 यात्रियों को सवार होना था। ट्रेन डीरेल होते ही उसके विलम्ब से रवाना होने की सूचना यात्रियों को भेजी गई।

शंटिंग के दौरान ट्रेन के खाली रैक के दो कोच के दो पहिए पटरी से उतरे थे। दो घंटे में डिब्बों को पटरी पर चढ़ा लिया गया।
– राहुल जयपुरियार, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी,
पश्चिम मध्य रेल



Source: Science and Technology News

You may have missed