मनरेगा में मनमानी: मजदूरों से छीन रहे उनका हक, मशीनों से कराया जा रहा निर्माण कार्य
बजाग. जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत धलौनी चौरा टोला में मनरेगा के तहत पुलिया का निर्माण कराया जा रहा। जिसमें मजदूरों की जगह फ्लोरी मशीन की मदद से निर्माण कार्य चल रहा है। जहां स्थानीय व प्रवासी मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार मनरेगा के तहत खेत सड़क, पुलिया, स्टॉप डेम सहित अन्य निर्माण कार्य कराकर रोजगार मुहैया कराने प्रयास कर रही है। वहीं मैदानी अमला अधिकारियों से गठजोड़ कर सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगा है। ऐसी ही स्थिति जनपद पंचातय बजाग की ग्राम पंचायत धलौनी चौरा टोला में भी निर्मित है। यहां बडे पैमाने पर मनरेगा के निर्माण कार्यों में मशीनरी का उपयोग कर मजदूरों के हक में डाका डालने के साथ ही शासकीय राशि का भी बंदरबाट किया जा रहा है।
मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार
ग्राम पंचायत धलौनी में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में मजदूरों की जगह फ्लोरी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में मजदूरों को रोजगार नहीं मिलने से परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी उन मजदूरों की हो रही है जिनके पास खेती करने के लिए जमीन भी नहीं है। यह लोग केवल मजदूरी पर ही पूरी तरह से निर्भर हैं। अगर हर निर्माण कार्य मशीनों से होता रहा तो मजदूर हाथ में हाथ रखकर बैठे रहेंगे और ठेकेदार मशीनों से काम करा कर उनके हक के पैसे अपने खजाने पर डालते रहेंगे। सरपंच सचिव एवं एवं उच्च अधिकारीयो से सांठगांठ कर ठेकेदार द्वारा काम करवाया जा रहा है। जिसे लेकर किसी भी अधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जनपद पंचायत में बैठे जिम्मेदारों द्वारा संबंधितों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई न किए जाने से इनके हौसले और भी बुलंद हैं।
फ्लोरी मशीन लगा पुलिया निर्माण
ग्राम पंचायत धलौनी में पुलिया निर्माण कराया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य मजदूरों से कराया जाना था लेकिन यहां ठीक इसके विपरीत काम हो रहा है। यहां मजूदरों के हितों को दरकिनार कर जिम्मेदार अपना हित साधने में लगे हुए हैं। समय रहते इन पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कामो में ऐसे ही मशीनें चलती रहेंगी और मजदूरों से उनके अधिकार छिनते रहेंगे।
इनका कहना है
मैं अभी छुट्टी में हूं मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है आकर देखूंगा कि कहां क्या गड़बड़ी की जा रही है।
ऋभष सिक्का, उपयंत्री, बजाग
———————————————
निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा गया है। निर्माण कार्य मशीनों के माध्यम से ही कराए जाते हैं।
नारायण सिंह पट्टा, सरपंच ग्राम पंचायत धलौनी।
———————————————
अभी आपके माध्यम से जानकारी मिली है, मैं छुट्टी में आया हूं। जाकर देखूंगा अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्यवाही की जाएगी।
प्रदीप कुमार, सीईओ, जनपद पंचायत बजाग
Source: Education