fbpx

तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर BJP और AAP आमने सामने, एक दूसरे पर लगाया डराने और भड़काने का आरोप

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। ये मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बग्गा की गिरफ्तारी पर अब भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी भी आमने-सामने आ गए हैं। बीजेपी ने बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने हिंसा भड़काने और ऐसे लोगों को बचाने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है। एक तरफ बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी को घेरा तो इसी दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से सौरभ भारद्वाज ने भी पीसी के जरिए बीजेपी पर पलटवार किया।

बीजेपी नेता बग्गा को पंजाब पुलिस सुबह दिल्ली से गिरफ्तार कर के ले गई। इसके बाद बग्गा के काफिले को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि बग्गा को ले जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। वहीं अब इस मामले पर सियासी बवाल भी मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें – बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, साइलर सेल से जुड़ा मामला



आप का पलटवार
बीजेपी के आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी ने भी तीखा पटलवार किया। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, हमने कोई बदले की कार्वाई नहीं की है। उन्होंने तजिंदर बग्गा के इतिहास को दागदार बताया। आप नेता ने कहा कि, एक बुजुर्ग वकील को जूते से पीटने के लिए ये लोग सुर्खियों में आए थे।

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह की रैली के दौरान हिंसा का भी कोलकाता में आरोप लगा।

बता दें कि, दिल्ली पुलिस को पंजाब पुलिस ने बताया था कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ 153-ए (धर्म, जाति, स्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (बयान, अफवाह या रिपोर्ट प्रकाशित या प्रसारित करना) और 506 (आपराधिक धमकी) जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, सबको नहीं मिलेगी बिजली पर फ्री सब्सिडी सुविधा



Source: Education