fbpx

Ashadh Month 2022 Vrat Tyohar: गुप्त नवरात्रि और जगन्नाथ यात्रा समेत आषाढ़ मास में पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार

Ashadha Maas 2022 Festivat List: हिंदू कैलेंडर के अनुसार चौथा महीना आषाढ़ धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। आषाढ़ के पूरे महीने में रोजाना सूर्य को अर्ध्य देने और पूजा-पाठ से जीवन में सुख-समृद्धि और आरोग्य प्राप्ति की मान्यता है। वहीं चातुर्मास का प्रारंभ हुई इसी महीने से होता है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि चातुर्मास में भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं जिस कारण इस दौरान शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्यों को करना शुभ नहीं माना जाता। आषाढ़ महीने में योगिनी एकादशी, गुप्त नवरात्रि जैसे कई व्रत-त्योहार करते हैं। तो आइए जानते हैं इस साल 2022 में आषाढ़ मास में पड़ने वाले सभी व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट…

आषाढ़ 2022 महीने में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहार-

15 जून (बुधवार): मिथुन संक्रांति और आषाढ़ कृष्ण प्रतिपदा

17 जून (शुक्रवार): कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी

20जून (सोमवार): मासिक जन्माष्टमी और कालाष्टमी व्रत

24 जून (शुक्रवार): योगिनी एकादशी व्रत

26 जून (रविवार): प्रदोष व्रत

27 जून (सोमवार): मासिक शिवरात्रि

28 जून (मंगलवार): हलहारिणी अमावस्या

29 जून (बुधवार): आषाढ़ अमावस्या

30 जून (गुरुवार): गुप्त नवरात्रि प्रतिपदा, चंद्र दर्शन

01 जुलाई (शुक्रवार): जगन्नाथ रथ यात्रा

03 जुलाई (रविवार): विनायक चतुर्थी व्रत

04 जुलाई (सोमवार): स्कंद षष्ठी

06 जुलाई (बुधवार): वैवस्वत पूजा

08 जुलाई (शुक्रवार): भड़ली नवमी

09 जुलाई (मंगलवार): गौरी व्रत

10 जुलाई (रविवार): देवशयनी एकादशी, वासुदेव द्वादशी और चातुर्मास का प्रारंभ

11 जुलाई (सोमवार): सोम प्रदोष व्रत और वामन द्वादशी

13 जुलाई (बुधवार): गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा और व्यास पूजा

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र: गलती से भी तोहफे में ना दें मनी प्लांट, शुक्र देव हो सकते हैं नाराज

 



Source: Religion and Spirituality

You may have missed