fbpx

गाँव के 3000 की आबादी में 1000 हैं YouTuber, बच्चे बूढ़े सभी कलाकार कमाते हैं लाखो

रायपुर. आजकल शहर से लेकर गांवो तक युवा इंटरनेट के जरिये अपने हुनर को दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं. यूट्यूब से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके वह पहचान के साथ पैसे भी कमा रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक गांव के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जहां मात्र 3000 की आबादी है, लेकिन हार घर में किसान के साथ कलाकार भी हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर के करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित तुलसी नामक गांव में करीब के हर घर में यूटूबर मौजूद हैं.

हर घर में हास्य सम्राट
तुलसी गांव में जो युवा वीडियो बनाने के काम में लगे हैं,उनमे से अधिकांश कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. सभी को कपिल शर्मा का शो बेहद पसंद हैं, इसलिए आस पास के लोग कहते हैं कि यह लाफ्टर चैम्पियंस का गांव है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद इस गांव में लगभग 3000 लोग रहते है, जिनमे से 1000 ऐसे हैं, किसी ना किसी youtube चैनल में हास्य अभिनय करते देखे जा सकते हैं. गांव के अधिकांश युवाओं में अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना रखा है, लेकिन उसमे से कुछ ही सफल हैं.

करीब 12 youtube चैनल
तुलसी के बाशिंदों के युवाओं में अपने स्मार्ट फोन से सोशल मीडिया में अलग ही छाप छोड़ी है. इन लोगो में अधिकांश के तमाम सोशल मीडिया मंचों पर खुद के अकाउंट हैं, लेकिन कुछ युवाओं के ग्रुप को शानदार सफलता मिली है. गांव के युवाओं के पास ऐसे 12 यूट्यूब चैनल हैं, जो मॉनिटाइज हैं. इन्ही चैनलों पर तुलसी के कलाकार हर सप्ताह नया वीडियो अपने चैनल पर डाल देते हैं. तुलसी के कलाकार बताते हैं कि हम लोग जॉब और पढ़ाई के साथ वीडियो बनाने का काम करते हैं.

निगमा छत्तीसगढ़िया नाम के एक यूट्यूब चैनल के कलाकार संदीप साहू ने बताया कि हमारे गांव में शुरू से ही लोग कला से जुड़े हुए हुए हैं. रामलीला,नाटक आदि के माध्यम से युवाओ से लेकर बुजुर्ग तक अभिनय के फन में माहिर रहे हैं, लेकिन उन्हें सही मंच नहीं मिल रहा था, इसलिए युवाओं ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए यूट्यूब को तुलसी गांव की प्रतिभा दुनिया तक पहुंचाने का जरिया बनाया. हर घर में लोग कला में माहिर हैं, हालांकि ग्रामीण परिवेश होने के कारण महिला कलाकरों को लेकर समस्या होती है.

मनोरंज से आय
तुलसी गांव रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा के करीब पड़ता है. गांव के कलाकर मनोज यदु बताते हैं कि यूट्यूब चैनल के वीडियों में अभिनय करने वाले कलाकारों में बुजुर्ग, युवा, बच्चे सभी शामिल हैं. निगमा छत्तीसगढ़िया के अलावा बीइंग छत्तीसगढ़िया चैनल भी यूट्यूब पर बेहद फेमस हैं, इन चैनलों के लाखो में सब्सक्राईबर हैं. ख़ुशी की बात है कि इस गांव के कलाकारों को अब थोड़ा बहुत ही सही अपने हुनर से रोजगार मिलें लगा है. किसी एक चैनल से 15000 रुपये तक ही आय हो रही है, लेकिन सभी चैनलों को मिला लिया जाए, तो तुलसी गांव की यूट्यूब से आय लाख से ऊपर हैं.

तुलसी के युवा जय वर्मा ने बताया कि हम लोग बीइंग छत्तीसगढ़िया यूट्यूब चैनल चलाते हैं. पहले तुलसी में युवाओ की टोली 2011 में वीडियो को लेकर असमजंस में थी की हम किस दिशा में फोकस करें,लेकिन हमने देखा कि कॉमेडी वीडियो अधिक सफल हैं, लिहाजा सामने कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर एक कॉमेडी वीडियो बनाया, जिसे लोगों में बहुत पसंद किया.

जय वर्मा आगे बताते हैं कि एक बार उन्हें फोन आया कि अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग ने उनका वीडियो देखकर खूब मजा लिया. गंभीर होने के बावजूद उनको मिली ख़ुशी को वह छुपा नहीं सके और तुलसी के युवाओं से फोनकर बातें करके उन्हें बधाई दी. तभी से तुलसी के युवाओं को मकसद मिल गया कि वह कॉमडी वीडियो बनाकर लोगो को हसाएंगे.



Source: Education