नशे में धुत गुस्साए युवक ने खाया जहर, डायल 112 से मदद नहीं मिलने से हुई मौत
रायगढ़. चिकन सेंटर का संचालन करने वाला एक युवक ने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा निवासी उसतराम निराला पिता हेमराम निराला (40 वर्ष) ग्राम कोतरा में विगत कई साल से चिकन सेंटर का दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था, साथ ही विगत कुछ महिनों से शराब का सेवन ज्यादा कर दिया था, इस दौरान विगत 4 सितंबर को शाम करीब 7 बजे नशे में घर पहुंचा और किसी बात को लेकर उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे उपचार के लिए रायगढ़ अशर्फी देवी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा था, इस बीच सोमवार को शाम करीब 7.30 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, वहीं उसतराम किन कारणों से जहर सेवन किया इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि जब रात में उसतराम की तबीयत बिगड़ने लगी तो सबसे पहले डायल 112को फोन किया, लेकिन कुछ देर बाद वहां से फोन आया कि अगर अभी हम नहीं पहुंच सकते, ऐसे में बाइक में लेकर अस्पताल चले जाओ, जिससे बाइक में अस्पताल लाने में काफी समय हो गया, जिससे इसकी तबीयत और बिगड़ गई। वहीं अगर समय से वाहन की व्यवस्था हो गई होती तो कहीं जान बच सकती थी।
Source: Tech