fbpx

बुमराह-जडेजा के बाहर होने के बाद T20 WC के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11,पंत सहित इन खिलाड़ियों की छुट्टी!

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को 2 बड़े झटके लग चुके हैं। इंजरी के कारण रवींद्र जडेजा पहले ही बाहर हो गए थे। अब मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बाहर हो गए है। बुमराह के बाहर होने से भारतीय टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है। डेथ ओवर्स इस समय चिंता का विषय है। रोहित शर्मा और मैनेजमेंट को अब इस बारे में बहुत दिमाग लगाना पड़ेगा। ऐसा लग रहा है कि बुमराह की जगह टीम में अनुभवी मोहम्मद शमी को शामिल किया जाएगा। शमी को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था। हाल ही में वो कोविड से जूझ रहे थे लेकिन अब फिट हो गए है। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के बिना भारतीय टीम की प्लेइंग-11 अब कुछ इस तरह हो सकती है।

शुरूआती 5 नंबर तक बल्लेबाजी फिक्स

ये बात तो तय है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे। इसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। नंबर चार पर सूर्यकुमार का स्थान पक्का है। इसके बाद पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या नजर आएंगे। 6वें नंबर पर दिनेश कार्तिक ने अपनी जगह मजबूत कर ली है। टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को शायद प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करेगा।

7वें नंबर पर आएंगे अक्षर पटेल

जडेजा के बाहर होने से अक्षर पटेल की किस्मत खुल गई है। अक्षर ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन भी किया है। खासतौर पर गेंदबाजी में उन्होंने कमाल दिखाया है। 7वें नंबर पर अक्षर पटेल के अलावा भारतीय टीम के पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

यह भी पढ़ें- T20 में 30 इनिंग के बाद सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से खेलने वाले 3 बल्लेबाज

स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को मिलेगी प्राथमिकता

टीम में अनुभवी आर अश्विन भी मौजूद है लेकिन मैनेजमेंट युजवेंद्र चहल के साथ मैदान पर उतरना चाहेगा। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अश्विन से ज्यादा कारगर चहल हो सकते हैं। लेग स्पिनर्स का वैसे भी ऑस्ट्रेलिया में बोलबाला रहता है। चहल पिछले कुछ समय से लगातार खेल भी रहे हैं।

तीन तेज गेंदबाज

बुमराह अब बाहर हो गए है। ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद शमी को खिलाया जा सकता है। उनके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार को जगह मिलेगी। भुवनेश्वर पिछले कुछ समय से लय में नही है लेकिन अनुभव को देखते हुए उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय टीम को सतर्क रहने की दी धमकी



Source: Sports

You may have missed