fbpx

टी20 विश्व कप से पहले हारिस राउफ ने भारत को चेताया, कहा – प्लान तैयार है, बच के रहना

Haris Rauf Warns India: टी20 वर्ल्ड कप में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है और कहा है कि उन्होंने इस मैच के लिए प्लान तैयार कर लिया है।

राउफ ने कहा, ”अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सका तो उनके लिए मुझे खेल पाना आसान नहीं होगा। मैं बहुत खुश हूं कि यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है।” राउफ बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स (MS) के लिए खेलते हैं। उन्होंने कहा, ”यह मेरा घरेलू मैदान है क्योंकि मैं मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलता हूं। मुझे पता है कि वहां कैसे खेलना है। मैने रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है कि भारत के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है।”

राउफ ने कहा ,”भारत और पाकिस्तान के मैचों में काफी दबाव रहता है ।विश्व कप में मैने वह दबाव महसूस किया। लेकिन एशिया कप में पिछले दो मैचों में वह दबाव महसूस नहीं हुआ क्योंकि मुझे पता था कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।”

यह एक साल के अंदर भारत और पाकिस्तान के बीच चौथा मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमें पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और इस साल एशिया कप में दो बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से एक मैच भारत और दो मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। पाकिस्तान ने पिछली बार यूएई में हुए टी20 विश्व कप में भारत को दस विकेट से हराया था जो विश्व कप में भारत पर उसकी पहली जीत थी। एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत ने उसे चार विकेट से हराया लेकिन सुपर चार चरण में हार गया।

हारिस रऊफ एशिया कप के अपने पहले मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन सुपर 4 चरण में उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा का महत्वपूर्ण विकेट लिया था। रऊफ ने छह मैचों में आठ विकेट लेकर एशिया कप का अंत किया, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और पांच मैचों में आठ विकेट लेकर तालिका में शीर्ष पर हैं।



Source: Sports

You may have missed