fbpx

मोहन वीणा से झंकृत होगा समा, गायिकी से सजेंगे सुर

बिलासपुर

शहर के भातखंडे महाविद्यालय में गुरुवार 26 सितंबर को संगीत समारोह आयोजित हगा। इस कार्यक्रम में सुरों के आंगन में शास्त्रीय गायन और मोहनवीणा वादन की छटा बिखरेगी। संगीत की शिक्षा के लिए लगभग छह दशकों से समर्पित भातखंडे संगीत महाविद्यालय, बिलासपुर में गुरुवार को विष्णुद्वय पुण्यतिथि का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सुरों के आंगन में शाम 5 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर सतीश इंदूरकर शास्त्रीय गायिकी पेश करेंगे। सतीश के गायन में तबले पर बिलासपुर रेलवे के आशीष देवांगन और हारमोनियम पर गौरव पाठक संगत करेंगे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में रायपुर के मोवा हास्पिटल के न्यूरोलाजिस्ट डॉ अजय नागराज मोहनवीणा वादन की मनोहारी प्रस्तुति देंगे। अनूठे वाद्ययंत्र मोहनवीणा के वादन कार्यक्रम में रायपुर के कमल मुखर्जी तबले पर संगत कर रहे हैं। संगीत समारोह की अध्यक्षता डॉ अजय श्रीवास्तव करेंगे। भातखंडे संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विप्लव चक्रवर्ती ने संगीत की सुरीली इस शाम में श्रोताओं को शिरकत करने का आग्रह किया है। यह जानकारी गायक एवं पत्रकार राजेश दुआ ने दी।



Source: Education