fbpx

सडक़ के बीच मेन हॉल के गड्डे में गिरी मोपेड, वृद्ध घायल

जोधपुर. मण्डोर रोड पर खेतानाडी में सडक़ के बीचों-बीच सीवरेज के मेन हॉल के गड्डे में बुधवार देर रात एक मोपेड गिरने से वृद्ध घायल हो गए। गड्डे की वजह से आए दिन होने वाले हादसों को लेकर क्षेत्रवासियों ने विरोध भी जताया।हेड कांस्टेबल दुर्गसिंह के अनुसार खेतानाडी में रिलायंस फ्रेश के सामने मेल हॉल का गड्डा हो रखा है। देर रात मोपेड सवार एक वृद्ध गड्डे में जा गिरा। वृद्ध नीचे गिर गए और पास ही लगाए बैरिकेड्स में उलझकर घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने वृद्ध को संभाला और अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत स्थित बताई जाती है। गड्डे से रोज होने वाले हादसों को लेकर क्षेत्रवासी सडक़ पर उतर आए और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। महामंदिर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर सभी को हटाया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सीवरेज का गड्डा लम्बे समय से मौजूद है। आए दिन गड्डे से हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा।



Source: Education