fbpx

नौकरी से निकाला तो हॉस्टल संचालक की बेटी के एडिटेड अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 50 लाख

इंदौर. बेटी के फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर हॉस्टल संचालक से 50 लाख की मांग कर ब्लैकमेल करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक आरोपी हॉस्टल संचालक के पास नौकरी करता था। नौकरी से निकाला तो उसने साथियों के साथ मिलकर ब्लैक मेलिंग की साजिश रची।

क्राइम ब्रांच को एक हॉस्टल संचालक ने 50 लाख की मांग करते हुए ब्लैकमेल करने की शिकायत की थी। संचालक ने बताया था कि कुछ लोग फोन कर बेटी का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख की मांग कर रहे हैं । टीम ने जांच करते हुए रामकरण पिता कोमल जाटल निवासी खजराना, जितेन्द्र जाटव उर्फ बजरंगी पिता दयाराम निवासी मालवीय नगर, चिराग यादव पिता धर्मेन्द्र निवासी गोटू महाराज की चाल और संजीव उर्फ कृष पिता सूरज निवासी देवास नाका को घेराबंदी कर पकड़ा।

7 साल से फरियादी के घर काम करता था रामकरण

सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी रामकरण फरियादी के हॉस्टल में 07 वर्षो से काम करता था । उसे संचालक और उसके परिवार की पूरी जानकारी थी। फरियादी के द्वारा अचानक काम से निकालने पर आरोपी रामकरण के द्वारा अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर योजना बनाते हुए बदला लेने की नियत से फरियादी की बेटी के फोटो सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त किए। फिर उसे एडिट कर न्यूड वीडियो बनाया एवं कुछ दिन पूर्व परदेशीपुरा क्षेत्र में छीने गए मोबाइल सिमकार्ड का इस्तमाल करते हुए फरियादी को वाट्सअप पर उसकी बेटी के एडिट विडियोज भेजते हुए 50 लाख रुपए रुपए देने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था। सभी आरोपियों पर आगे कार्रवाई की जा रही है।



Source: Education

You may have missed