fbpx

सिसोदिया जेल नियमावली पढ़ लें, पता नहीं अगली खातिर किसकी होगी : केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के एक और नए वीडियो ने हंगामा मचा रखा है। मसाज के बाद अब तिहाड़ जेल की सेल में स्पेशल खाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के बाद दिल्ली भाजपा तेजी के साथ सक्रिय हो गई। भाजपा की केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहाकि, यमुना जी मैली हो गई हैं केजरीवाल सरकार के पाप धोते धोते। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सलाह देते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहाकि, (मनीष) सिसोदिया नियमावली पढ़ लें, पता नहीं अगली खातिर किसकी होनी है।



ये आम नहीं खास आदमी पार्टी है

केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, जेल में सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। ऐसा लगता है कि ये आम नहीं खास आदमी पार्टी है।

भ्रष्ट केजरीवाल की सच्चाई जान चुकी है जनता

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, आम आदमी पार्टी के मुखिया खुद को ईमानदारी के सर्टिफिकेट बांट रहे हैं पर असलियत में जनता कट्टर भ्रष्ट केजरीवाल की सच्चाई जान चुकी है। आज यमुना जी मैली हो गई हैं, केजरीवाल सरकार के पाप धोते-धोते।

यह भी पढ़े – आप नेता सत्येंद्र जैन के नए वीडियो ने किया हंगामा, जिसने देखा कहा, हो रही मौजा ही मौजा

यह भी पढ़े – सीएम केजरीवाल, सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करें नहीं तो इस्तीफा दें : भाजपा



Source: National

You may have missed