सावधान : झाड़ फूंक का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए लेकर चंपत हुए ढोंगी तांत्रिक
अजमेर. झाड़ फूंक से इलाज करने का झांसा देकर दो तांत्रिक अलवर जिले के दंपती से डेढ़ लाख रुपए की नकदी लेकर चम्पत हो गए। कथित तांत्रिक पर संदेह होने पर पीडि़त ने दी गई कपड़े की पोटली खोली तो उसमें रखी डेढ़ लाख की नकदी नदारद थी। पीडि़त ने उन्हें तलाशा। सुराग नहीं लगने पर दरगाह थाने पहुंचा। यहां सुनवाई नहीं हुई तो एसपी चूनाराम जाट के समक्ष गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कथित तांत्रिकों की तलाश में जुटी है।
अलवर लालपुरा हाल बाडमेर निवासी अमर ङ्क्षसह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सुनीता लम्बे समय से बीमार है। दो दिन पहले दो युवक अलवर स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने अजमेर से आना बताते हुए उसकी बीमार पत्नी पर भूत-प्रेत का साया बताया। उन्होंने खुद को तांत्रिक बताकर सुनीता के इलाज का विश्वास दिलाया। इसके लिए डेढ़ लाख की नकदी लेकर अजमेर दरगाह इलाके स्थित ढाई दिन के झोंपड़े के पास बुलाया। अमर ङ्क्षसह मंगलवार देर रात पत्नी सुनीता व दो बच्चों के साथ पहुंच गया। रात में गेस्ट हाउस में रुकने के बाद सुबह ढाई दिन के झोंपड़े के पास पहुंचा तो उसे दोनों तांत्रिक मिले। वे उसे ढाई दिन के झोंपड़े में ले गए, जहां डेढ़ लाख रुपए का बैग लेकर एक जना गुफानुमा स्थान में दाखिल हो गया जबकि उसका साथी बाहर खड़ा रहा। कुछ देर बाद उन्होंने अमर ङ्क्षसह को बैग थमाया। इसमें मौजूद कपड़े की पोटली को 24 घंटे बाद खोलने की नसीहत देकर चले गए। समय से पहले पोटली खोलने पर पत्नी के ज्यादा बीमार होने की धमकी दे गए।
आरोपित की खींच ली फोटो
अमर ङ्क्षसह ने बताया कि उसने ढाई दिन के झोंपड़े से बाहर जा रहे कथित तांत्रिक की फोटो खींच ली। संदेह गहराने पर उसने बैग में कपड़े में मोली से लिपटी पोटली को 24 घंटे बीतने से पहले ही खोल ली। पोटली में डेढ़ लाख की नकदी की जगह पुरानी अखबारी रद्दी निकली। उसने उन्हें आस-पास ढूंढा, लेकिन दोनों तेजी से निकल गए।
उधार लाया था रकम
अमर ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपितों ने बिना बुलाए घर आकर पत्नी की बीमारी के संबंध में जानकारी दी तो उसे उन पर विश्वास हो गया। उसने पत्नी के गहने बेचकर 50 हजार रुपए का जुगाड़ किया, जबकि एक लाख रुपए ब्याज पर लेकर आया था।
Source: Education