fbpx

बिहारः मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट में 9 की मौत, PM-CM ने राहत राशि का किया ऐलान

Bihar Chimney Explosion Motihari: बिहार के मोतिहारी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां ईंट-भट्ठे के एक चिमनी में ब्लास्ट हो गया। जिससे चिमनी मालिक के साथ-साथ 8 मजदूर मलबे में दबकर मर गए। इस हादसे में कई लोग जख्मी भी हो गए। अभी तक 15 घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है। यह हादसा शुक्रवार देर शाम हुआ। ब्लास्ट की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया था। हालांकि देर रात कोहरा घिरने के बाद अभियान को रोकना पड़ा। शनिवार सुबह फिर से राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया है। जिसके बाद मलब से एक और शव निकाला गया। हादसे में अभी भी 10 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए राहत राशि का ऐलान किया।

रामगढ़वा के चंपापुर नरीरगीर के पास हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया गया कि मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर नरीरगीर के पास स्थित ईंट भट्टे की चिमनी का ऊपरी भाग फट कर गिर गया। इसके मलबे में 30 से अधिक लोग दब गए। हादसे के मलबे में कई लोगों के अब भी दबे होने की आशंका है। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू काम फिर से शुरू किया गया है। शुक्रवार देर रात कोहरा ज्यादा होने के कारण राहत और बचाव कार्य बंद करना पड़ा था।


मरने वालों में यूपी के लोग भी शामिल

मरने वालों में चिमनी मालिक समेत स्थानीय व उत्तर प्रदेश के निवासी शामिल हैं। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 16 घायलों को निकाल कर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ही रक्सौल एसडीपीओ, रामगढ़ावा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, रामगढ़वा बीडीओ, सीओ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।



मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख, घायलों को 50 हजार की राहत राशि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में ईंट भट्टे पर हुए चिमनी हादसे पर दुख जताते हुए इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए मुआवजे की भी घोषणा की है।

प्रधानमंत्री ने चिमनी हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को पचास हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए की राहत राशि का ऐलान किया। उन्होंने मामले की जांच के भी निर्देश दिए।



Source: National

You may have missed