Valentin's Day 2023 : वास्तु के मुताबिक वैलेंटाइन्स डे पर अपने पार्टनर को भूलकर भी न दें ये गिफ्ट
Valentine’s Day Gift Idea वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। अब प्रेमी जोड़ों को वैलेंटाइन्स डे का इंतेजार है। अपने प्यार का इजहार करने या पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को खूबसूरत उपहार देकर विश करते हैं। पर क्या आप जानते हैं वास्तु के अनुसार पार्टनर को गिफ्ट देने से जहां आपके रिश्तों में मिठास आती है वहीं कई चीजें ऐसी हैं, जिन्हें गिफ्ट करके आप अपने ही रिश्तों को बिगाड़ सकती हैं। यानी कुछ गिफ्ट ऐसे हैं, जिन्हें आपको भूलकर भी अपने साथी को नहीं देना चाहिए, नहीं तो भविष्य में इस खूबसूरत रिश्ते में कड़वाहट घुल सकती है। पत्रिका.कॉम इस लेख में आपको बता रहा है वास्तु के मुताबिक आपको वैलेंटाइंस डे के दिन भूलकर भी कुछ चीजों का दान नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर जरूर करें ये काम, भोलेनाथ को खुश करने का सबसे आसान तरीका
ये भी पढ़ें: Belpatra Significance : किसी वरदान से कम नहीं है पांच पत्ती वाला बेल पत्र, इन उपायों से दूर होगी हर परेशानी
वैलेंटाइन डे पर साथी को भूल से भी न दें ये चीजें Valentine’s Day Gift Idea
– वास्तु एक्सपर्ट बताते हैं कि प्रेम और शुभता के प्रतीक वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को कभी भी काले रंग की वस्तु गिफ्ट न करें। इस रंग के गिफ्ट से रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। काला रंग वैसे भी अशुभ माना जाता है। इसलिए ऐसा गिफ्ट करने से बचें।
– अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करने के लिए कभी भी इत्र या परफ्यूम गिफ्ट न करें। यह चीजें भी रिश्तों में कड़वाहट घोलती हैं।
– वास्तु एक्सपट्र्स के मुताबिक पार्टनर को कभी भी डूबता हुआ जहाज गिफ्ट न करें। ऐसे गिफ्ट जीवन में नकारात्मकता को दर्शाते हैं, वहीं इनका नकारात्मक असर जीवन में भी आता है और कई परेशानियां बढ़ाता है। इस दौरान आपको आर्थिक तंगी से जूझना पड़ सकता है।
– कभी भी अपने पार्टनर को रुमाल गिफ्ट न करें। रुमाल को अशुभता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए भूलकर भी अपने पार्टनर को रुमाल गिफ्ट न करें।
ये भी पढ़ें: Falgun Month Tips: फाल्गुन माह शुरू हो चुका है, जरूर कर लें ये काम, मनचाही मुराद होगी पूरी
ये भी पढ़ें: Falgun Month 2023: फाल्गुन माह वर्जित माने गए हैं ये काम, फिर भी किए यह काम तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें
– अगर आप अपने पार्टनर को घड़ी देने के बारे में सोच रहे हैं, तो भूलकर भी यह गिफ्ट न दें। इस गिफ्ट से भी रिश्तों में खटास बढ़ सकती है।
– अगर आप अपने पार्टनर को जूते या सैंडल आदि गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो बिल्कुल भी ऐसा न करें। इससे व्यक्तिके जीवन में नकारात्मकता का संचार होता है। यह नकारात्मकता आपके रिश्तों में मन-मुटाव ला सकती है और आपके बीच दूरियां हो सकती हैं।
– गिफ्ट तो गिफ्ट आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जो गिफ्ट आप दे रहे हैं वह काले रंग के पेपर या बैग में रखा नहीं होना चाहिए।
Source: Education