fbpx

GT vs DC : करो या मरो के मुकाबले में कल गुजरात से भिड़ेगी दिल्‍ली, हेड-टू-हेड समेत यहां देखें मैच की फुल डिटेल्‍स

ipl 2023 GT vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 44वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। कल 2 मई मंगलवार को होने वाला ये मुकाबला जीटी के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्‍वपूर्ण है। गुजरात टाइटंस की टीम जहां आईपीए की प्‍वाइंट टेबल में शीर्ष पर है, वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स अंक तालिका में सबसे नीचे यानी 10वें स्‍थान पर है, अगर यहां से दिल्‍ली एक भी मुकाबला हारती है तो वह प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। इसलिए दिल्‍ली के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा। ऐसे में मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच-मौसम का हाल और संभावित प्‍लेइंग इलेवन समेत मैच से जुड़ी हर जानकारी।

जानें कौन किस पर भारी

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमों का आमना-सामना केवल दो बार ही हो सका है। इन दोनों ही मुकाबलों में गुजरात ने जीत हासिल की है। दोनों की पहली भिड़ंत आईपीएल 2022 में हुई थी। उस मैच में गुजरात ने दिल्‍ली को 14 रनों से हराया था। जबकि इस सीजन में दोनों का मुकाबला 4 अप्रैल 2023 को हुआ था, जिसमें गुजरात ने दिल्ली को उसी के घर में 6 विकेट से हराया था।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें यहां बल्‍लेबाजों के साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। यहां टॉस अहम भूमिका में रहता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का ऑप्‍शन चुन सकती है। यहां की विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन रहा है।

अहमदाबाद के मौसम का हाल

एक्‍यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक, 2 मई को अहमदाबाद में हल्‍की बारिश की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। अहमदाबाद में मंगलवार को न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

गुजरात और दिल्‍ली के मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देखें?

भारतीय समयानुसार, गुजरात और दिल्‍ली के मैच का सीधा प्रसारण आप 2 मई को शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले 7 बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा को क्‍लीन बोल्‍ड देने पर मचा घमासान, अब सामने आया असली वीडियो

गुजरात टाइटंस की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर(कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार और इशांत शर्मा।

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी के आईपीएल से संन्‍यास को लेकर स्‍टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा अपडेट



Source: Sports