fbpx

डॉक्टर बनते-बनते क्रिकेटर बन गए नवीन उल हक़, विराट से भिड़ने वाले अफगानी की कहानी

इंडियन सुपर किंग्स (IPL) 2023 का 43वां मुक़ाबला लखनऊ सुपर गइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। इस मैच में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ के ऑलराउंडर नवीन उल हक़ के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान लखनऊ के मैंटर गौतम गंभीर भी कोहली से बहस करते नज़र आए। जिसके बाद इन खिलाड़ियों को आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। गंभीर और कोहली की पूरी मैच फीस काट ली गई है, जबकि नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

इस मैच के बाद नवीन उल हक़ सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। भारतीय फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं नवीन भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत बड़े फैन हैं और शायद यही वजह है कि वे डॉक्टर नहीं क्रिकेटर बने। ‘द क्रिकेटर’ को दिए गए के इंटरव्यू में नवीन ने बताया था कि बचपन के दिनों में वो अपने बड़े भाई के साथ टेप बॉल से क्रिकेट खेला करते थे। वहीं से उनके अंदर क्रिकेट को लेकर रुचि जागी।

लेकिन नवीन के पिता को उनका क्रिकेट खेलना पसंद नहीं था। वो नवीन को अपनी तरह ही डॉक्टर बनाना चाहते थे। ऐसे में नवीन के बड़े भाई ने पापा को समझाया कि लड़के के अंदर काबिलियत है और वो क्रिकेट में अच्छा कर सकते हैं। जिसके बाद उनके पिता राजी हुए और नवीन का एडमिशन नेशनल क्रिकेट अकैडमी, काबुल में कराया गया।

यह भी पढ़ें : विराट बोले- तू मेरे जूते…. बराबर भी नहीं, नवीन से कोहली के झगड़े का पूरा किस्सा जानिए

नवीन ने अफगानिस्तान की ओर से ACC U-16 चैलेंज कप खेलने के लिए टीम के साथ मलेशिया गए। जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। तब नवीन महज़ 11 साल के थे। टूर्नामेंट के दौरान महज 69 रन देकर 15 विकेट हासिल किए। अफगानिस्तान ने खिताब जीता और उन्हें बेस्ट बॉलर चुना गया।

साल 2014 में ACC U-19 चैलेंज कप में 16 विकेट लेकर अफगानिस्तान को खिताब दिलाया। इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने राशिद खान से भी ज्यादा विकेट लिए और अफगानिस्तान की टीम को U19 वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया। अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान नवीन को डेब्यू करने का मौका भी नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना लिया।

हालांकि नवीन ने इसके बाद अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें अफगानिस्तान की इंटरनेशनल टीम में चुन लिया गया। जहां 25 सितंबर 2016 को उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं तीन साल बाद उन्होंने 21 सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ही टी20 में डेब्यू किया।

यह भी पढ़ें : बैंगलोर ने चिन्नास्वामी की हार का लिया बदला, लखनऊ को 18 रन से हराया

आईपीएल मैच में विवाद के पीछे क्या था पूरा मामला –
यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। इसके बाद दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं। नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद लखनऊ के अमित मिश्रा कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट गुस्से में उनसे भी भिड़ते हुए दिखते हैं।

इसके बाद बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के हाथ मिलाने की बारी आती है, तो नवीन से हाथ मिलाते समय कोहली कुछ बोलते हुए दिखाई पड़ते हैं। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते हैं। यहां भी दोनों के बीच बहस होती है। कोहली जब बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं तो लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं। इतनी देर में गंभीर आते हैं और मेयर्स को दूर ले जाते हैं और कोहली से बातचीत करने से मना करते हैं। इसके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और उनसे बातचीत करने को कोशिश करते हैं। इस दौरान कोहली और गंभीर दोनों बेहद करीब आ जाते हैं और दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है। अंत में कोहली और लोकेश राहुल के बीच लंबी बातचीत होती है।



Source: Sports

You may have missed