Train Alert : यात्रीगढ़ ध्यान दें, अमरकंटक-सारनाथ एक्सप्रेस अब चलेगी उसलापुर तक , देखे समय
Train Alert : दुर्ग स्टेशन से चलने वाली अमरकंटक और सारनाथ एक्सप्रेस सोमवार से दाधापारा से सीधे उसलापुर स्टेशन के रास्ते चलने लगी है। इससे पहले दुर्ग संपर्क क्रांति और जम्मूतवी (Train Alert) एक्सप्रेस को भी इसी रास्ते से नियमित तौर पर चलाया जा रहा है।
उसलापुर रेलवे स्टेशन को बिलासपुर रेल डिवीजन का दूसरा उपनगरीय स्टेशन बनाया गया है। यहीं से रायपुर तरफ की अधिकांश ट्रेनें चलेंगी। क्योंकि, रेलवे बोर्ड ने यह आदेश जारी किया है। 24 अप्रैल से 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और 12549/12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस को बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलाया गया। (Train Alert) इसी तरह एक मई से 15159/15160 छ्परा-दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्सप्रेस और 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भी दाधापारा से उसलापुर स्टेशन से होकर चलने लगी है।
यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे बढ़ेगा पारा, 15 मई से लू की संभावना
अब उसलापुर में उतरना होगा
बिलासपुर तरफ से सैकड़ों लोग अप-डाउन करते हैं। रायपुर आकर दिनभर काम करने के बाद अमरकंटक और सारनाथ ट्रेन में वापसी करते हैं। (Train Alert) उन्हें अब या तो दाधापारा स्टेशन में उतरना होगा या फिर उसलापुर स्टेशन में। क्योंकि दुर्ग से चलने वाली ऐसी चार एक्सप्रेस ट्रेनों का बिलासपुर स्टेशन जाना बंद हो गया है।
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों पर 3 डीएसपी समेत 123 सदस्यीय अमला रखेगा नजर
आज नहीं चलेगी टाटानगर एक्सप्रेस और जूनागढ़ पैसेंजर
चक्रधरपुर रेल मंडल के कलूंगा स्टेशन में रेल रोको आंदोलन के कारण टाटानगर एक्सप्रेस नहीं चली। इसलिए यह ट्रेन मंगलवार को इतवारी से रद्द रहेगी। (Train Alert) क्योंकि यह ट्रेन जब टाटानगर से आती है, तभी ट्रेन नंबर 18110 इतवारी से टाटानगर के लिए चलती है।
इस ट्रेन में छत्तीसगढ़ के यात्री बड़ी संख्या में सफर करते हैं, उनका टिकट कैंसिल हो गया। दूसरी तरफ रायपुर से विशाखापट्नम रेल लाइन पर टिटलागढ़-लखोली स्टेशन के बीच सोमवार को ब्रिज निर्माण का काम चला। इसलिए इस रेल लाइन की रायपुर से दो पैसेंजर ट्रेनें नहीं चली। ऐसे में इन ट्रेनों के यात्री अहमदाबाद-पुरी और दुर्ग-पुरी, समता एक्सप्रेस से रवाना हुए। (Train Alert) जूनागढ़ तरफ से आने वाली पैसेंजर ट्रेन मंगलवार को रद्द रहेगी। दुर्ग स्टेशन से चलने वाली अमरकंटक और सारनाथ एक्सप्रेस सोमवार से दाधापारा से सीधे उसलापुर स्टेशन के रास्ते चलने लगी है। इससे पहले दुर्ग संपर्क क्रांति और जम्मूतवी एक्सप्रेस को भी इसी रास्ते से नियमित तौर पर चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मकान-गार्डन तोडे़, 3.42 एकड़ जमीन खाली; प्रोजेक्ट भूले
रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश
उसलापुर रेलवे स्टेशन को बिलासपुर रेल डिवीजन का दूसरा उपनगरीय स्टेशन बनाया गया है। यहीं से रायपुर तरफ की अधिकांश ट्रेनें चलेंगी। क्योंकि, रेलवे बोर्ड ने यह आदेश जारी किया है। 24 अप्रैल से 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति (Train Alert) एक्सप्रेस और 12549/12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस को बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलाया गया। इसी तरह एक मई से 15159/15160 छ्परा-दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्सप्रेस और 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भी दाधापारा से उसलापुर स्टेशन से होकर चलने लगी है।
Source: Education