fbpx

तालाब की सफाई करने वाला शख्स निकला कलेक्टर, देखकर लोग हुए हैरान, कही ये बात

CG Kondagaon News : स्थानीय बांधा तालाब में शुक्रवार को मिशन लाईफ के तहत लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश देने के उददेश्य से जनसहभागिता अभियान अंतर्गत स्वच्छता अभियान की शुरूवात की गयी। कलेक्टर ने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए हाथों में फावड़ा लेकर तालाब के तट पर गंदगी को हटाया इसके साथ ही उन्होने लोगों को स्वच्छ आदतों को अपनाने के लिये प्रोत्साहित करते हुए लोगों को जल स्त्रोतों के निकट स्वच्छता बनाये रखने तथा प्लॉस्टिक अपशिष्टों को न फेकने अपील की। (cg news today) उन्होने बड़ी संख्या में आये लोगों का धन्यवाद करते हुए सभी को इसी प्रकार सहयोग करने कहा।

यह भी पढ़े : Atmanand School : शिक्षक बनने की होड़….. इंजीनियरों ने भी भरा आवेदन

इस दौरान उन्होने एनएसएस एवं एनसीसी के युवा कैडेटों के साथ भी स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। बांधा तालाब में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में नि:शुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण पा रहे बच्चों से बाते करते हुए उन्होने बच्चों से शिविर के संबंध में जानकारी ली (cg news update) जिस पर बच्चों ने कहा कि, वे सभी प्रशिक्षण पा कर बहुत खुश है।

यह भी पढ़े : National Ramayan Mahotsav : कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रस्तुति में अटकी लोगों की नजरें … देखें खूबसूरत तस्वीरें

इस मौके पर कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने एनएसएस कैडेट, एनसीसी कैडेट, नगर पालिका कर्मचारियों, आम नागरिकों के साथ मिल कर ह्युमन चैन बनाकर कचरे को डस्टबिन तक भी पहुंचाया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया,(kondagon news today) डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गावरे, अंकित चौहान, तहसीलदार विजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, जिला खाद्य अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे।



Source: Tech

You may have missed