fbpx

भाई को मुखाग्नि के बाद कुलदीप सिंह सेंगर ने पहली बार रोते हुए कही ये बात, साक्षी महाराज ने लगा लिया गले

उन्नाव. उन्नाव दुष्कर्म मामले के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के छोटे भाई मनोज की हार्ट अटैक से रविवार को मौत हो गई थी। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के छोटे भाई मनोज सिंह सेंगर का पार्थिव शरीर गंगा के तट पर परिहार घाट लाया गया। जहां पर लोगों का हुजूम उमड़ा। दिल्ली पुलिस भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर प्रयाग घाट पहुंची। क्षेत्रीय सांसद साक्षी महाराज ने गले लगाते हुए रोते बिलखते विधायक को ढांढस बंधाया। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी थी। परियर घाट पर पूर्व ब्लाक प्रमुख को श्रद्धांजलि देने वालों में साक्षी महाराज के अतिरिक्त विधायक मोहान बृजेश रावत, सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर दुर्गेश सिंह चंदेल सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

अंतिम संस्कार के लिए जेल प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ आरोपित विधायक को परियर घाट लेकर पहुंचे। जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम पहले से ही विधायक के इंतजार रहा था। विधायक ने भाई मनोज के शव को मुखाग्नि दी। छोटे भाई अतुल सिंह ने मनोज सिंगर के शव को जैसे ही मुखाग्नि दी वैसे ही कुलदीप सेंगर फूट-फूट कर रोने लगे और वहां मौजूद भीड़ से बोले मैं निर्दोष हूं और जिऊंगा तुम्हारे लिए मरूंगा तुम्हारे लिए। बोले खुद से न्याय करना अपराध है, अब न्याय पालिका पर सब छोड़ दिया है।

गौरतलब है कि मांखी गांव निवासी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मंझले भाई मनोज सिंह सेंगर को शनिवार की रात को दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर की सूचना रविवार को गांव पहुंची तो समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। शव का अंतिम संस्कार करने के लिए दुष्कर्म के आरोपी विधायक के वकील ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पैरोल मांगी। जिस पर रविवार को चौबीस घंटे तक की पैरोल मिलने पर तिहाड़ जेल में बंद कुलदीप सिंह सेंगर व छोटे भाई अतुल सिंह को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार के लिए परियर घाट लाया गया और अंतिम दर्शन कर रीति-रिवाज के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Education