Asia Cup 2023: एशिया कप के शेड्यूल ने फंसाया पेच, अब इस देश ने जताई आपत्ति
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे समय चली आ रही खींचतान के बाद टूर्नामेंट का शेड्यूल एसीसी ने जारी कर दिया है। शेड्यूल आने के बाद अब ये पूरी तरह से साफ हो गया है कि एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। अब शेड्यूल को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। पहले तो शेड्यूल जारी करने में ही काफी देर की गई और अब आया है तो कुछ टीमों ने इस पर आपत्ति है, क्योंकि इसके कारण उनकी टीमों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप का शेड्यूज पहले ही सभी छह सदस्य देशों को भेजा होगा, लेकिन अब इस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि एशिया कप के पहले दो मैच खेलने के लिए उनकी टीम को काफी यात्रा करनी होगी। इसका असर खिलाडि़यों के खेल पर पड़ सकता है।
बांग्लादेश ने जताई आपत्ति
बता दें कि भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में हैं तो बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं। बांग्लादेश 31 अगस्त को श्रीलंका में उसके खिलाफ पहला ग्रुप बी का मुकाबला खेलने के बाद 3 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच पाकिस्तान में खेलेगा। यदि बांग्लादेश की टीम ने सुपर-4 में क्वालीफाई किया तो फिर से उसे श्रीलंका जाना होगा।
चार्टर्ड प्लेन से करनी होगी यात्रा
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि हमारे पहले राउंड में दो मैच एक श्रीलंका में और दूसरा पाकिस्तान में है। अधिकारी ने कहा है कि एसीसी ने टीमों को चार्टर्ड प्लेन से आरामदायक यात्रा कराने का निर्णय किया है। बता दें कि एशिया कप में सभी देशों को पाकिस्तान और श्रीलंका की यात्रा करनी होगी। वहीं भारत को सिर्फ श्रीलंका की यात्रा करनी होगी।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया की हालत देख पैट कमिंस पर भड़के दिग्गज ईयान हीली
एशिया कप 2023 का शेड्यूल
ग्रुप स्टेज
30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल (मुल्तान, पाकिस्तान)
31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (कैंडी, श्रीलंका)
2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम भारत (कैंडी, श्रीलंका)
3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (लाहोर, पाकिस्तान)
4 सितंबर – भारत बनाम नेपाल (कैंडी, श्रीलंका)
5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका (लाहोर, पाकिस्तान)
सुपर-4
6 सितंबर – ए-1 बनाम बी-2 (लाहोर, पाकिस्तान)
9 सितंबर – बी-1 बनाम बी-2 (कोलंबो, श्रीलंका)
10 सितंबर – ए-1 बनाम ए-2 (कोलंबो, श्रीलंका)
12 सितंबर – ए-2 बनाम बी-1 (कोलंबो, श्रीलंका)
14 सितंबर – ए-1 बनाम बी-1 (कोलंबो, श्रीलंका)
15 सितंबर – ए-2 बनाम बी-2 (कोलंबो, श्रीलंका)
फाइनल
17 सितंबर (कोलंबो, श्रीलंका)
यह भी पढ़ें : जायसवाल ने सिर्फ दो पारियों में रचा इतिहास, रैना-धवन और द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
Source: Education