fbpx

मिशन 2024: विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई मीटिंग की डेट का ऐलान, संयोजक के नाम की होगी घोषणा

Opposition Alliance INDIA Mumbai Meeting: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ’(INDIA) की मुंबई मीटिंग की डेट का ऐलान हो गया है। यह मीटिंग 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होगी। इस बात की घोषणा शनिवार को शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राऊत ने मुंबई में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में दी। संजय राऊत ने बताया कि पटना और बेंगलुरु के बाद INDIA की बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में होगी। बैठक की मेजबानी शिवसेना करेगी और इसकी मेजबानी उद्धव ठाकरे करेंगे। हमारे साथ कांग्रेस और एनसीपी भी होंगी। आज की बैठक में शरद पवार, सुप्रिया सुले, पृथ्वीराज चव्हाण, नाना पटोले, अशोक चव्हाण और अन्य लोग थे। विपक्षी गठबंधन की इस मीटिंग का एजेंडा भी लगभग तय हो चुका है। इस मीटिंग में विपक्षी गठबंधन इंडिया के संयोजक के नाम फाइनल होगा।


पवई स्थित किसी होटल में होगी मीटिंग

इंडिया की मुंबई मीटिंग भी बेंगुलरु की तरह ही होगी। पहले दिन सभी नेताओं के लिए रात्रिभोज रखा जाएगा। जबकि एक सितंबर को दिन में मुख्य मीटिंग होगी। इसके बाद इसी दिन शाम को विपक्षी नेता ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बैठक मुंबई के पवई में स्थित किसी होटल में होगी। पहले मीटिंग की कई तारीखों को लेकर बात चली थी, लेकिन इस दौरान सभी नेता मौजूद नहीं थे। ऐसे में तारीख में बदलाव करना पड़ा।

पटना और बेंगलुरु में हो चुकी दो बैठक

मालूम हो कि विपक्षी गठबंधन की अभी तक दो बैठक हो चुकी है। पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को हुई थी। इस बैठक की मेजबानी बिहारी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की थी। इस मीटिंग में 17 विपक्षी दल शामिल हुए थे। इसके बाद दूसरी मीटिंग बेंगलुरु में 17-18 जुलाई की हुई थी। इस बैठक की मेजबानी कांग्रेस ने की थी। इस मीटिंग में 26 विपक्षी दल शामिल हुए थे।




संयोजक का चयन और समन्वय समिति का गठन

मुंबई में होने वाली बैठक पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना और पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की मेजबानी में होगी। इस मीटिंग में गठबंधन के किसी संयोजक के नाम पर फैसला हो सकता है। साथ ही समन्वय समिति का भी गठन हो सकता है। साथ ही इसी बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट के तालमेल के संदर्भ में भी कोई रूपरेखा तैयार की जा सकती है।

यह भी पढ़ें – विपक्षी दलों की बेंगलुरु मीटिंग से क्या हासिल हुआ? आगे की क्या रणनीति बनी, पूरी डिटेल्स



Source: National

You may have missed