fbpx

जानिए किस विटामिन की कमी से होती है अस्थमा और सांस की परेशानी

जानिए किस विटामिन की कमी से होती है अस्थमा और सांस की परेशानी

Problem of asthma and respiratory: सांस की कोई भी बीमारी हो असहनीय और बेहद कष्टदायक होती है।अगर हम यह भी कहें तो गलत नहीं होगा की सांस की बीमारी सभी बीमारियों में सबसे ज्यादा खतरनाक है। क्योंकि जब भी इंसान सांस से संबंधित स्मस्याओं का सामना करता है। तो उसे ऐसा लगता है । की एक ही झटके में मेरी जान निकल जाएगी। अस्थमा सांस की सबसे गंभीर बीमारियों में से एक है। जिसने इंसान की सांस बहुत से कारणों से फूलने लगती है।

यह भी पढ़ें-अगर हाथों में महसूस होती है ऐसी समस्याएं तो हो सकता है आर्थराइटिस, इसे नजर अंदाज करने की भूल न करें

आज हम आपको बताएंगे की ऐसा होने के पीछे क्या कारण होते हैं-
जब भी किसी व्यक्ति को अस्थमा की शिकायत होती है तो डॉक्टर उस इंसान को विटामिन ए,बी,सी और डी की दवाईयां देता है। लेकिन आपको बता दें कि। यह दवाईयां लेने का कोई खास असर नहीं होता है। लेकिन अब नई स्टडी और रिसर्च से सामने आया है।कि अगर आप नियमित रूप से विटामिन की गोलियों का सेवन कर रहें है।तो आपकी लंग्स से संबंधित सारी बीमारियां ठीक होने लगेंगी ।या उन्में काफी हद तक सुधार हो जाएगा । विटामिंस का सेवन करने से लंग्स में एक कवच जैसी परत विकसित हो जाती है। जो सांस और अस्थमा जैसी बीमारियों से बचाने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें-बीमारियों के पीछे तीन मुख्य वजह, अपनी आदतों में बदलाव कर बचें

स्टडी के मुताबिक माना गया है की जिन लोगों के शरीर में विटामिंस की कमी पाई जाती है। उन लोगों में सांस और अस्थमा जैसी बीमारियां ज्यादा देखने को मिलती हैं। स्टडी के मुताबिक बताया गया है की विटामिंस की कमी होने की वजह से क्रानिक ऑब्स्ट्रैक्शन पल्मोनरी डीजीज और अस्थमा होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। विटामिन के की कमी होने की वजह से भी लंग्स प्रॉपर फंक्शनिंग नहीं कर पाते हैं। विटामिन के की कमी की वजह से ही लंग्स की हेल्थ खराब होती है।

यह भी पढ़ें-साइनस में कुछ चीजों के परहेज से भी होती है राहत


डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।



Source: disease-and-conditions

You may have missed