fbpx

पानी कम पीने से बढ़ता है यूरिक एसिड

यूरिक एसिड एक प्रकार का कार्बनिक पदार्थ है जो शरीर में अपशिष्ट के रूप में पाया जाता है। किडनी इसे फिल्टर कर शरीर से बाहर निकालने का काम करती है। शरीर में इसकी अधिकता होने से शरीर के जोड़ों में दर्द होने लगता है। सर्दी के दिनों में जब पानी कम पीते हैं तो शरीर में इसकी मात्रा बढऩे की आशंका रहती है।

यह भी पढ़ें-किचन में मौजूद इन 5 मासालों का करें सेवन, रातों-रात कंट्रोल होगा डायबिटीज

जिन लोगों को पहले से ही आर्थराइटिस या जोड़ों में दर्द की परेशानी होती है। उनमें यह समस्या होने पर दर्द अधिक होता है। सीनियर फिजिशियन डॉ. सुनील वर्मा का कहना है कि इससे बचाव के लिए हमें अपने डाइट और दिनचर्या में बदलाव करने की जरूरत होती है। सही जीवनशैली चुनकर इससे बचाव किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- पुरूषों के लिए चमत्कारी है केला-दूद, रात में बिस्तर पर जाने से पहले सेवन से चार परेशानियां होंगी दूर

मौसमी चीजें अधिक खाएं
इन दिनों संतरा, किन्नू, गाजर, खीरा अन्य हरे पत्तेदार सब्जियां आदि ज्यादा लें। खूब पानी पीएं। ये शरीर का डिटॉक्स कर यूरिक एसिड को बाहर निकालते हैं। दही और दालें कम लें। इसके साथ नियमित व्यायाम भी करें। इससे नियंत्रित रहता है।

 

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।



Source: disease-and-conditions