fbpx

IMD Rainfall Alert: इन राज्यों में अगले पांच दिन मूसलाधार बारिश के आसार, जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

IMD Rainfall Alert Weather Update: पिछले कुछ दिनों से देश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। लेकिन मौसम विभाग के ताजा अपडेट में पता चला है कि आने वाले दिनों में देश के कुछ हिस्सों में फिर से बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। IMD ने अपने अनुमान में बताया है कि दो सितंबर से देश के पूर्वी और मध्य हिस्से में भारी बरसात का दौर शुरू होगा। इसके अलावा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप में अगले पांच दिनों तक यानी 5 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

IMD का अलर्ट जानिए

मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्य जैसे असम और मेघालय में 1 सितंबर को भारी बारिश होने की अनुमान है। इसके अलावा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अंडमान और निकोबार में अगले पांच दिन भारी बारिश के अनुमान बारिश होगी।

ओडिशा में दो से चार सितंबर के बीच मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां तीन सितंबर को गर्जन के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य भारत की बात करें तो छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में दो और तीन सितंबर को बहुत तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में आज 31 अगस्त से दो सितंबर, केरल में एक सितंबर को मध्यम से भारी बारिश होने के अनुमान हैं।

घाटी में बदलेगा मौसम का मिजाज

जम्मू—कश्मीर में दो सितंबर से मौसम में परिवर्तन आ कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के उपनिदेशक डॉ मुख्तार ने कहा कि घाटी के वायुमंडल में मौजूद पश्चमी विक्षोभ 2 सितंबर को सक्रिय हो रहा है। इसके चलते घाटी के कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के राज्यों में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: लाइसेंस हो या बर्थ सर्टिफिकेट, अब दिल्ली वालों को घर बैठे मिलेगा इन 23 सेवाओं का लाभ



Source: National

You may have missed